One Nation One Election: जी हां! उस दौर की कहानी जब एक साथ होते थे चुनाव
हमारे देश के लिए वन नेशन, वन इलेक्शन कोई नई बात नहीं है. एक समय की बात है जब ये भारत में आम बात थी.
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कोविंद कमेटी की रिपोर्ट को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसका आशय ये है कि अगले लोकसभा चुनाव तक चरणबद्ध तरीके से लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने के संबंध में सिफारिशों को बुधवार को स्वीकार कर लिया गया. इस पीढ़ी के लिए भले ही ये नया लगे लेकिन गुजरे दौर में अपने देश में ही ऐसा होता रहा है. शुरू के चार आम चुनावों के साथ ही सारे राज्यों के चुनाव भी कराए जाते थे. बाद में गाड़ी पटरी से उतर गई...