Fire in Shivpuri: MP के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 3 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2569478

Fire in Shivpuri: MP के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 3 लोगों की मौत

Madhya Pradesh Fire News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आग लगने से झोपड़ी में सो रहे 3 लोग जिंदा जल गए. आग के लगने का कारण अज्ञात है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अलाव जलाने के कारण यह हादसा हुआ होगा.

Fire in Shivpuri: MP के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 3 लोगों की मौत

Shivpuri Fire News: एमपी के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां शनिवार देर रात बैराड़ थाना क्षेत्र के रसेरा पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव में एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी में सो रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रात को सर्दी के चलते ये लोग आग जलाकर सोए थे. इसी दौरान आग लग गई और झोपड़ी में सो रहे तीन लोग जलकर मर गए. 

जानिए पूरी घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार देर 10 करीब 10:30 बजे की है, जब वासुदेव बंजारा अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे. घर पर हजारी, संध्या और अनुष्का सो रहे थे. इसी दौरान कच्ची दीवारों और छप्पर से बनी झोपड़ी में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि तीनों को बचने का कोई अवसर नहीं मिला. इस हादसे में 65 वर्षीय किसान हजारी बंजारा, उनकी 10 वर्षीय पोती संध्या, और 5 वर्षीय पोती अनुष्का की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, अनुष्का की सांसें चल रही थी, उसे तुरंत एंबुलेंस से शिवपुरि भेजा गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया. लेकिन बुरी तरह से जल जाने के कारण उसकी जान नहीं बच पाई और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

वहीं, वासुदेव बंजारा के दो बेटे और दो अन्य बच्चे उनके भाई जितेंद्र के घर सो रहे थे, जो इस हादसे से बच गए. बता दें कि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा कि ठंड से बचने के लिए झोपड़ी में अंगीठी जलाई होगी, जिसके चलते ये आग लगी होगी. 

सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई.  आग को दमकल की मदद से बुझाया गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

रिपोर्ट-पूनम पुरोहित, शिवपुरी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news