चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कोरोना वैक्सीन की कथित कमी पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में केवल 5 दिनों की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) शेष बची हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने और वैक्सीन नहीं भेजी तो राज्य में वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि उनके राज्य में केवल 5 दिनों की कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) शेष बची हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने और वैक्सीन नहीं भेजी तो राज्य में वैक्सीनेशन का काम प्रभावित हो सकता है. 


राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके कहा कि लोगों को कोरोना टीकाकरण और आर्थिक मदद की जरूरत है. लेकिन सरकार उन्हें केवल और केवल जुमले दे रही है. 



85 हजार लोगों को रोज लग रहे हैं टीके


मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि राज्य में रोजाना 85,000 से 90,000 लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं. अभी राज्य के पास 5.7 लाख टीकों का भंडार बचा हुआ है. इस स्पीड से कोरोना वैक्सीनेशन होता रहा तो अगले 5 दिनों में यह भंडार खत्म हो जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार उन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की ओर खेप भेजेगी. सीएम ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर अगली तिमाही के लिए कोरोना वैक्सीन की पुख्ता आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. 


सोनिया गांधी ने ली कांग्रेसी सीएम की बैठक


इससे पहले कैप्टन सीएम अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस शासित राज्यों की ऑनलाइन बैठक में भी अपने राज्य का ब्योरा पेश किया. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई इस बैठक में कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि धीमी शुरुआत के बावजूद पंजाब में 16 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है. उन्होंने कहा कि अभी भी काफी लोग टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं. इसका कारण ये है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में वे जगह जगह आंदोलन कर रहे हैं और उनमें केंद्र सरकार के प्रति बड़ा आक्रोश है. 



ये भी पढ़ें- Punjab के CM Captain Amarinder Singh ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, Farmers Protest पर करेंगे चर्चा


कैप्टन अमरिंदर ने बताई राज्य की स्थिति


कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने कहा कि दैनिक कोरोना संक्रमितों के हिसाब से पंजाब देश में 18 वें नंबर पर है और राज्य में फिलहाल संक्रमण दर 8 प्रतिशत बनी हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने से राज्य में रोजाना 3 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं और यह संख्या अभी स्थिर बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की दर तेज करने के लिए उनकी सरकार जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रही है. 


LIVE TV