जम्मू/नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप अरनिया सेक्टर में घुस आए आतंकवादियों के साथ आज सुरक्षाबलों की भीषण मुठभेड़ में तीन सैन्यकमिर्यों एवं तीन आतंकवादियों समेत सात लोग मारे गए।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में कल होने वाली जम्मू यात्रा से पहले यह मुठभेड़ हुई है। सेना के जवानों ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी और एक संदिग्ध हथियारबंद आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया है।


सेना के सूत्र ने नयी दिल्ली में कहा, ‘अरनिया सेक्टर में हमले में तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए और तीन आतंकवादी भी मारे गए।’ एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इलाके से प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू जिले के अरनिया इलाके में दो से चार आतंकवादी (अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में) घुस आए और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी।’


पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना, बीएसएफ और पुलिस तुरंत हरकत में आयी और तीनों ने सुबह ही इलाके को घेर लिया तथा तलाशी अभियान चलाया।