चेन्नई: अन्नाद्रमुक ने अस्पताल में भर्ती पार्टी प्रमुख जयललिता को आज स्वस्थ बताया। वहीं, बताया जाता है कि ब्रिटेन से एक डॉक्टर उनकी जांच करने के लिए पहुंचा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेता एवं पूर्व मंत्री पी वालारामती ने कहा, ‘अम्मा (जयललिता) को डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार आराम की जरूरत है और वह स्वस्थ होकर लौटेंगी।’ उन्होंने कहा कि जयललिता अपना आधिकारिक कामकाज कर रही हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि जयललिता ने अस्पताल में रहने के दौरान इस महीने के निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी की।


वालारामती ने कहा, ‘कुछ ईर्षालु लोग अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने के लिए गलत अभियान चला रहे हैं।’ इस बीच, बताया जाता है कि ब्रिटेन के डॉक्टर रिचर्ड जॉन बील मुख्यमंत्री की जांच के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे। जयललिता अपोलो अस्पताल में ही भर्ती हैं। उन्हें बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कुछ दिन अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है।