फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक नाबालिग युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर अपनी जान देने का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जवाहर कॉलोनी में रहने वाला 14 वर्षीय नाबालिग युवक राजेश (काल्पनिक नाम) एक चोरी के आरोप में जेल काट चुका है, जिसे बडखल की क्राइम ब्रांच पुलिस दो-तीन दिन पूर्व किसी मामले में पूछताछ के बहाने उसके घर से थाने लेकर आई थी। थाने लाकर पुलिस ने राजेश के साथ थर्ड डिग्री इस्तेमाल किया और उसके कपड़े उतरवाकर नीचे लिटा दिया और उसे प्रताड़नाएं दी गई।


पीड़ित के मुताबिक पुलिस वाले उसे मुखबिर बनने के लिए कह रहे थे। इसके बाद रविवार सुबह उसे फिर से पुलिस वाले घर से ले गए थे और उसके बाद शाम को छोड़ा। पुलिस के भय से उसने जहरीला पदार्थ पी लिया। पीड़ित की मां का कहना है कि पुलिस ने उसके बच्चे को इस कदर प्रताड़ित किया है कि वह अब चलने फिरने में बिल्कुल असमर्थ है और उसके पैरों ने काम करना बंद कर दिया है। फिलहाल पुलिस समूचे मामले की जांच कर रही है।