पणजी: एक नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ मामले में 32 वर्षीय एक धार्मिक गुरु को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि यह मामला यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर वास्को का है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि 13 वर्षीय लड़की की मां की ओर से पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद एक स्थानीय मस्जिद के धार्मिक गुरु सरफराज अहमद को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, आरोपी ने 15 फरवरी को अपने घर में कथित तौर पर लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी जहां वह कुछ बर्तन लाने गयी थी। पीड़ित लड़की के परिवार ने आज सुबह आरोपी के घर खाना भेजा था और पीड़ित नाबालिग उन बर्तनों को लाने गयी थीं। नाबालिग ने पहले इस बात को छुपाया लेकिन बाद में उसने अपनी मां को बता दिया।


इसके बाद नाबालिग की मां ने तारा केरकर के नेतृत्व वाले स्थानीय एनजीओ ‘सवेरा’ से संपर्क किया जिसने उसे पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी थी। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 354-ए और गोवा बाल अधिकार अधिनियम की धारा आठ के तहत आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।