चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस की एसटीएफ सेल ने संयुक्त अभियान में शनिवार को फिरोजपुर के सीमावर्ती जिले से गोला, बारूद और 4.5 किलो हेरोइन के साथ एक 9 एमएम पिस्तौल बरामद की है. एक बीएसएफ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. फिरोजपुर के बॉर्डर ऑफ पोस्ट (बीओपी) लखा सिंह वाला टेंट पोस्ट से यह अवैध सामग्री बरामद हुई. बीएसएफ के अधिकारी डी.एस. राणा ने इस बात की जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब एसटीएफ द्वारा उपलब्ध कराई गई विशेष जानकारी के बाद एक संयुक्त अभियान चलाया गया और एक पैकेट में बंद हथियार, गोला-बारूद और हेरोइन को एक खेत से बरामद किया गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की कीमत 22 करोड़ रुपये से अधिक है. पंजाब में 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने इस साल अब तक 123 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.