डिंडीगुल (तमिलनाडु) : टीपू सुल्तान को ‘देशद्रोही’ करार देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने शनिवार को तमिलनाडु सरकार से मांग की कि वह इस शहर में टीपू का स्मारक बनाने की योजना छोड़ दे। राजा ने चेतावनी दी कि यदि इस शहर में टीपू का स्मारक बनाया गया तो लोग राजमार्ग जाम कर देंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक गणेश प्रतिमा यात्रा के उद्घाटन के बाद राजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘डिंडीगुल में टीपू सुल्तान के मणि मंडपम (स्मारक) का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वह एक देशद्रोही था। यदि तमिलनाडु सरकार ऐसा करती है तो हजारों लोग इसके विरोध में डिंडीगुल-मदुरै मुख्य मार्ग को जाम कर देंगे।’ एक फिल्म में रजनीकांत को टीपू सुल्तान का किरदार निभाने की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर राजा ने उम्मीद जताई कि वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे।


उन्होंने कहा कि यदि रजनीकांत ने टीपू सुल्तान का किरदान निभाने की पेशकश स्वीकार की तो यह हिंदुओं के साथ धोखा होगा। राजा ने 14 सितंबर को आरोप लगाया था कि टीपू सुल्तान अत्याचारी था ।