राजसमंद: जिले के कांकरोली इलाके में स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, सबसे खास बात यह है कि इस शिविर में सैकड़ों छात्राओं के साथ साथ गृहणियां भी भाग ले रही हैं. ग्रीष्म अवकाश में यह प्रशिक्षण शिविर पूरे 40 दिन चलता है. जिसमें सिलाई, बुनाई, स्केटिंग, चित्रकला, अंग्रेजी बोलना और पार्लर सहित अन्य का प्रशिक्षिण दिया जाता है. ताकि आगे जाकर यह सभी इस व्यावसायिक प्रशिक्षण को काम में ले सके.सरकारी विद्यालय में चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में पारंगत शिक्षकों की देखरेख में इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है, 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट


आपको बता दें कि यह अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर राजस्थान राज्य भारत स्कॉउट गाइड मुख्यालय और शिक्षा विभाग राजसमंद के निर्देश पर चल रहा है, तो वहीं मीडिया से वार्ता के दौरान शिविर प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जन ने बताया कि इस शिविर में लगभग 230 बालक बालिकाओं के साथ गृहणी भी भाग ले रही हैं. इस शिविर में बच्चों को अंग्रेजी बोलना, चित्रकला, नृत्य, कंप्यूटर, सिलाई इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में भाग रही छात्रा ने बताया कि शिविर में हमें काफी अच्छी तरह से कई तरह के हुनर सिखाये जा रहे हैं.इस शिविर में काफी कुछ सिखने को मिल रहा है.


Reporter- Devendra Sharma


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें