रामेश्वरम (तमिलनाडु) : ड्यूटी के दौरान थाने के सामने किक्रेट खेलना यहां की एक महिला इंस्पेक्टर के लिए परेशानी का सबब बना गया है क्योंकि मैच का वीडियो वायरल हो गया है। उसके आचरण की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने कहा कि इंस्पेक्टर अमुधा सेल्वी ने अपने चालक को एक नए बल्ले के साथ देखा जो उसने अपने बेटे के लिए खरीदा था। इंस्पेक्टर ने बल्ले के बारे में जानकारी ली। फिर उन्होंने उसके और लड़कों के साथ थाने के सामने गली में क्रिकेट खेला। वीडियो में सभी रात्रि ड्यूटी के दौरान वर्दी में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं।


पुलिस के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लोगों के लिए यह सामान्य बात है कि वह नए बल्ले या अन्य खेल उपकरण का परीक्षण लें, और जिसने इसे रिकॉर्ड किया है उसने राई का पहाड़ बनाया है। रामनाथपुरम के पुलिस अधीक्षक माइल्वाहन्न को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने आज विभगीय जांच के आदेश दे दिए।