शिवमोगा: कर्नाटक (karnataka) के शिवमोगा (Shivamogga) में क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए बेजुबानों को जहर देकर मार दिया गया. 100 से अधिक आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को जहर देने का मामला आया है. इन कुत्तों को शिवमोगा जिले के भद्रावती तालुक के एक गांव में दफनाया गया. पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


कुत्तों के शव बाहर निकाले गए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना 150 बंदरों के मारे जाने के कुछ हफ्ते बाद की है. कुत्तों को जहर देने की घटना भद्रावती तालुक में कंबादालु-होसुर ग्राम पंचायत की है. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद शिवमोगा एनिमल रेस्क्यू क्लब के सदस्यों ने उस जगह का दौरा किया. पशु चिकित्सकों और पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि ग्राम पंचायत के आदेश पर ही कुत्तों को जहर दिया गया. इसलिए अब पंचायत अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें; डोनाल्‍ड ट्रंप का नहीं कट रहा समय, ढूंढा ऐसा 'काम'; जानकर आएगी हंसी


कुत्तों को जिंदा तो नहीं दफनाया गया? 


एनिमल रेस्क्यू क्लब के कार्यकर्ताओं ने शक जाहिर किया है कि यह भी हो सकता है कि कुत्तों को जिंदा दफना दिया गया हो. शिवमोगा के एसपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों ने कथित तौर पर कुत्तों को जहर देकर मार डाला और उन्हें दफना दिया. पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज पशु चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम मौके का निरीक्षण कर रही है. जल्द ही विभाग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि मारे गए और दफनाए गए कुत्तों की संख्या के बारे में अभी कोईस्पष्ट  जानकारी नहीं है. हालांकि शिवमोग्गा एनिमल रेस्क्यू क्लब की तरफ से मारे गए कुत्तों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है. 


LIVE TV