Raid on Drug Inspector: सरकारी नौकरी को जनसेवा का माध्यम मानने वाले लोगों की नेकनीयती पर अक्सर चंद दागी लोगों की वजह से सवाल उठते रहते हैं. पेशे की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने के बजाए कुछ लोग अपनी जेबें भरने लगते हैं. ऐसे लोगों की वजह से उस क्षेत्र का विकास प्रभावित होता है. ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना में सामने आया जहां एक ड्रग इंस्पेक्टर ने ऊपरी कमाई से इतनी संपत्ति जुटाई कि उसकी गिनती करते करते रेड डालने वाली टीम के हाथ थक गए तो नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक इतनी रकम बरामद 


पटना में आय से अधिक संपति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर के घर विजिलेंस टीम की छापेमारी हो रही है. इस रेड में अब तक 4 लग्ज़री कारों के साथ 3 करोड़ कैश, लाखों की ज्वैलरी समेत कई बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ बरामद हुए हैं. किसी अफसर की काली कमाई को लेकर की गई जांच के दौरान बिहार में हाल के दिनों में मिली यह सबसे बड़ी नकदी है. 


ये भी पढ़ें- Delhi Monsoon Update: दिल्ली में बस आने वाला है मानसून, IMD का अलर्ट; आज से 5 दिन तक इन राज्यों में होगी बारिश


इस मामले में अचानक हुई छापेमारी


पटना में आय से अधिक संपति मामले में सुबह से रेड की कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है. आरोपी ड्रग्स इंस्पेक्टर के घर विजिलेंस की रेड अभी जारी है. आपको बताते चलें कि आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर बेनामी संपत्ति को लेकर विजिलेंस डिपार्टमेंट के राडार पर काफी समय से था. नोट बोरे में भरकर रखे हुए थे. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी जो आज भी जारी है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे को शर्मिंदा करने के लिए एकनाथ शिंदे का मास्टर स्ट्रोक, तय किया नई पार्टी का नाम


बोरे में भरे थे नोट


जितेंद्र कुमार के पटना सिटी के खान मिर्जा मोहल्ला स्थित घर, गोला रोड स्थित निजी कार्यालय, गया शहर स्थित फ्लैट और प्राइवेट फार्मेसी कालेज पर छापेमारी के दौरान तीन करोड़ से अधिक रुपये नकद मिले हैं. नोट बोरे में भरकर घर में रखे गए थे. 


LIVE TV