Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे को शर्मिंदा करने के लिए एकनाथ शिंदे का मास्टर स्ट्रोक, तय किया नई पार्टी का नाम
Advertisement
trendingNow11232205

Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे को शर्मिंदा करने के लिए एकनाथ शिंदे का मास्टर स्ट्रोक, तय किया नई पार्टी का नाम

Maharashtra Political Crisis News Live Updates: महाराष्ट्र की राजनीति की बात करें तो एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कैंप ने पार्टी का नया नाम तय कर दिया है.

Maharashtra Crisis: उद्धव ठाकरे को शर्मिंदा करने के लिए एकनाथ शिंदे का मास्टर स्ट्रोक, तय किया नई पार्टी का नाम

Eknath Shinde Camp goes with Shiv Sena Balasaheb Gut: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच सूबे की राजनीति किस ओर करवट लेने जा रही है कोई नहीं जानता. इस बीच उद्धव को और शर्मिंदा करने के लिए एकनाथ शिंदे के कैंप की ओर से एक और मास्टर स्ट्रोक चला गया है.

अपने अलग गुट का नाम तय 

सूत्रों का दावा है कि शिंदे समर्थकों ने अपने अलग गुट का नाम तय कर लिया है. इस दल ने 'शिवसेना - बालासाहेब ठाकरे गुट' के नाम को अपनाने का फैसला किया है. फिलहाल इस बागी कैंप में करीब 40 MLA पूरी मजबूती से डटे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: बागी विधायकों को उद्धव ठाकरे की दो टूक, कहा- 'जो जाना चाहते हैं जाएं....बनाऊंगा नई शिवसेना'

दो हिस्सों में बंटेगी शिवसेना

जानकारों के मुताबिक, इस नाम से साफ हो रहा है कि अब शिवसेना दो हिस्सों में बंट जाएगी, बालासाहेब गुट और दूसरा (उद्धव) गुट. ऐसे में एकनाथ शिंदे गुट मान कर चल रहा है कि इसी के जरिए ज्यादा से ज्यादा शिवसैनिक उनके गुट से इमोशनली कनेक्ट होंगे.

LIVE TV

Trending news