नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जनता कर्फ्यू  (Janata curfew) विचार का समर्थन किया है. साथ ही देश के कई राज्यों द्वारा लॉकडाउन की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्रियों की तारीफ भी की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू कार्यक्रम का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, 'जनता कर्फ्यू खत्म हो गया है. आज के अनुभव ने कई मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य के कई हिस्सों में तालाबंदी की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है.' 



चिदंबरम ने कहा, 'हमें इस साहसिक कदम के लिए मुख्यमंत्रियों की तारीफ करनी चाहिए. अब हम COVID के परिणामों से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर आर्थिक उपायों की घोषणा करने के लिए देखते हैं.' 



इससे पहले रविवार सुबह ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि वह जनता कर्फ्यू का समर्थन करेंगे.