Painter Tyeb Mehta: प्रतिष्ठित आधुनिकतावादी चित्रकार तैयब मेहता की कलाकृति नीलामी आयोजित करने वाली कंपनी ‘अस्तागुरु’ की आधुनिक खजाना नीलामी के दौरान सबसे अधिक कीमत 25.29 करोड़ रुपये मे बिकी है. यह कैनवास पेंटिंग मेहता के प्रसिद्ध ‘डायग्नल सीरीज’ का हिस्सा है जिसे 1973 में बनाया गया था. छह फुट ऊंची इस कलाकृति की कीमत 21-26 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह नीलामी 25-26 सितंबर को हुई थी, जिसमें एम.वी. धुरंधर, राम कुमार, एस.एच. रजा, एम.एफ. हुसैन, अकबर पदमसी, जोगेन चौधरी, के.के. हेब्बर और बद्री नारायण सहित प्रख्यात भारतीय कलाकारों की कलाकृतियां शामिल रहीं.


व्यास की महाभारत पर आधारित धुरंधर की कलाकृति करीब 4.82 करोड़ रुपये में बिकी. 100 साल पुरानी इस पेंटिंग में महाभारत के सबसे महत्वपूर्ण दृश्यों में से एक - द्रौपदी वस्त्रहरण - को दर्शाया गया है.


नीलामी आयोजित करने वाली कंपनी ने एक बयान में बताया कि अकबर पदमसी की कलाकृति करीब पांच करोड़ रुपये में बिकी है. वहीं, एमएफ हुसैन की मशहूर ब्रिटिश राज श्रृंखला की एक कलाकृति करीब 4.55 करोड़ रुपये में बिकी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर