नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत (India) के खिलाफ एक और नापाक साजिश रच रहा है. सूत्रों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) बैठक खत्म होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) एलओसी (Loc) के आस-पास बड़े मानव ढाल को हथियार बना बड़े स्तर पर अराजकता फैलान का प्लान बना रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी आर्मी ने जमात-उल-हदिस के साथ मिलकर रावलपिंडी (Rawalpindi) में 3-4 हजार युवाओं को अक्टूबर के पहले हफ्ते में एलओसी का उल्लंघन करने के लिए प्रशिक्षित किया है. इन युवाओं में कुछ जेकेएलेएफ (आजादी) के वे युवा भी शामिल हैं जो कि पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) में सक्रिए हैं. 


इस ट्रेनिंग का उद्देश्य इन युवाओं को अक्टूबर के पहले सप्ताह में एलओसी और बॉर्डर को पार करने के लिए तैयार करना है. बता दें जमात-उल-हदीस हाफिज सईद का ही एक नया संगठन है.  



इन युवाओं को एलोसी और सीमाओं की तरफ भेजने के पीछे पाकिस्तान का मकसद यह है कि अगर भारतीय सुरक्षा बल इन युवाओं को निशाना बनाते हैं तो मानवाधिकारों का मुद्दा उठाया जा सके. 


इन युवाओं के साथ ही पाकिस्तानी सेना बैट (BAT ) टीमों को भी भेजने की फिराक है. अगर ये युवा एलओसी पार करने में सफल हो जाते हैं तो ये बैट टीमें अपनी कार्रवाइयों को अंजाम दे सके. 


पाकिस्तानी आर्मी और आतंकियों ने 31 लोकेशनों पर अपने प्लान को लागू करना चाहता है. 
1. पाक पोस्ट ग्रीन बम्प- पुंछ
2. पीपी नाला - पुंछ
3. सोनार - मैक्कल
4.हथलंगा- रामपुर
5.अथमुक्कम - केरन
6.धुनीयाल- केरन
7.पोस्ट गिद्दर 1- उरी
8.गुंडहरा- उड़ी
9.शर्दी- मचैल
10.लंजोट- बीजी
11.मोहरा- बी.जी.
12. कासिम- मुछाल
13. कोपरा - सुजियन
14.PP बारबड 1 - बीजी
15.पॉलस - पुंछ
16.तेजियन- बीजी
17.मोची मोहरा- पुंछ
18. मादरपुर- केजी
19.बल माजुरा- के.जी.
20.गोई- केजी
21.धनदीकसी- बीजी
22. जानवई- मैकचेल
23.हरमर्गी- मचल
24.चमम- उड़ी
25. कथार- केजी (कृष्णाघाटी)
26.बोखरा- उरु
27-.पचिबन- उड़ी
28.रोजा- केजी
29.PP जुड़वां- KG
30.PL मजार- बी.जी.
31.नारकोट- नौगाम