पाक के कुबूलनामे के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला, तो विपक्ष ने भी दिया रिएक्शन
पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के कुबूलनामे के बाद बयानबाजी शुरू हो गई है और बीजेपी नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधा है, जिसका कांग्रेस ने भी जवाब दिया है.
नई दिल्ली: पिछले साल पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के कुबूलनामे पर भाजपा (BJP) नेताओं ने कांग्रेस और अन्य दलों पर हमला बोला है. जिसके बाद विपक्षी दलों के नेता भी जवाब देने के लिए सामने आ गए हैं. बता दें पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Choudhary) ने संसद में कहा कि इमरान खान की लीडरशिप में पाकिस्तान ने पुलवामा में इंडिया को जवाब दिया था. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे.
'कुबूलनामे पर हो गई जबानबंदी'
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, 'पाकिस्तान के कुबूलनामे के बाद सुबूतबाजी पर जबानबंदी हो गई है. कांग्रेस के लोगों की जुबानबंदी आश्चर्य की बात है.'
देश से मांगनी चाहिए माफी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान ने माना कि पुलवामा में हमला उन्होंने किया. अब कांग्रेस वाले और बाकी लोग, जो साजिश की बात करते थे उनको देश से माफी मांगनी चाहिए.'
कांग्रेस नेता ने किया पलटवार
प्रकाश जावड़ेकर के ट्वीट पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने पलटवार किया और कहा, 'कहीं न कहीं से भारत सरकार की असफलता है, इसके लिए इन्हे माफी मांगनी चाहिए. ये सरकार की नाकामी है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का 'कबूलनामा' बनेगा उसके गले का फंदा? भारत यहां करेगा बयान का इस्तेमाल
'विपक्षी नेता हो गए एक्सपोज'
बीजेपी नेता और सांसद राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा, 'पुलवामा अटैक पाकिस्तान ने करवाया था. इससे ये तय हो गया और दुनिया को पता चल गया कि पाकिस्तान ही जिम्मेदार था और हमारे विपक्षी नेता भी एक्सपोज हो गए. पूरा देश ये जानता और मानता है कि हम भारत की अस्मिता के कुछ भी करेंगे.'
'धीरे-धीरे और बातें आएंगी सामने'
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'हम पहले से बोल रहे थे पाकिस्तान सरकार और आतंकी ग्रुप, जो कश्मीर से आपरेट होते हैं उनके सिवाय कोई हो नहीं सकता. हमने उसका बदला लिया सर्जिकल स्ट्राइक से, पाकिस्तान के एमपी की बात सही है, पर और भी बहुत बात है जो धीरे धीरे सामने आ जाएगी.'
VIDEO