पाकिस्तान (Pakistan) ने पिछले साल पुलवामा (Pulwama) में हुए भीषण आतंकी हमले में अपनी भूमिका कबूल कर ली है. पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Choudhary) ने संसद में बोलते हुए कि इमरान खान की लीडरशिप में पाकिस्तान ने पुलवामा में इंडिया को जवाब दिया था.
Trending Photos
श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) ने पिछले साल पुलवामा (Pulwama) में हुए भीषण आतंकी हमले में अपनी भूमिका कबूल कर ली है. पाकिस्तान के केंद्रीय मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Choudhary) ने संसद में बोलते हुए कि इमरान खान की लीडरशिप में पाकिस्तान ने पुलवामा में इंडिया को जवाब दिया था. इस आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
हमने हिंदुस्तान में भीतर घुसकर मारा है: फवाद चौधरी
फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी संसद में कहा, 'अयाज सादिक साहब ने कल यहां बात की. आपको इज्जत दी गई, आप असेंबली के फ्लोर के ऊपर आप बातें कर रहें हैं और फिर झूठ इतने विश्वास के साथ कर रहे हैं कि झूठा शख्स भी क्या बात करेगा. स्पीकर की टांगें कांप रही थीं कि हिंदुस्तान हमला कर रहा है. हमने हिंदुस्तान में भीतर घुसकर मारा है. पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है. वह इमरान खान की कयादत (नेतृत्व) में इस कौम की कामयाबी है. उसके हिस्सेदार आप सब भी हैं, हम सब भी हैं.'
देखें वीडियो -
#WATCH: Pakistan's Federal Minister Fawad Choudhry, in the National Assembly, says Pulwama was a great achievement under Imran Khan's leadership. pic.twitter.com/qnJNnWvmqP
— ANI (@ANI) October 29, 2020
भारत ने हाथोंहाथ लपका पाकिस्तान का कबूलनामा
पाकिस्तानी मंत्री के इस कबूलनामे को भारत ने हाथोंहाथ लपक लिया है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर शुरुआत से ही सभी सुराग पाकिस्तान की तरफ इशारा कर रहे थे. अच्छी बात है कि पाकिस्तान ने इसे कबूल लिया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार अब इस कबूलनामे का इस्तेमाल दुनिया को यह बताने के लिए करेगी कि पाकिस्तान को FATF में ब्लैकलिस्ट करने की जरूरत है.
आखिरी सांसे गिन रहा है आतंकवाद
बता दें कि जम्मू कश्मीर में इस समय आतंकवाल अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है. सुरक्षा बल आतंकवादियों को एक एक करके निशाना बना रहे हैं. ये बात दुनिया में आतंकवाद के सबसे बड़े अड्डे पाकिस्तान को रास नहीं आ रही है. ऐसे में आतंकियों ने कश्मीर में एक बार फिर बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया है. गुरुवार देर शाम आतंकियों ने कुलगाम में घात लगाकर तीन बीजेपी नेताओं की कार पर पर उस वक्त हमला बोल दिया.
बौखलाए आतंकियों ने बीजेपी के 3 कार्यकर्ताओं की हत्या की
जानाकरी के मुताबिक बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन अपने दो साथियों उमर रमजान और हारून बेग के साथ घर की तरफ जा रहे थे. रास्ते में वाईके पोरा इलाके में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उनकी कार पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस हमले में कुलगाम में बीजेपी युवा मोर्चा जिला महासचिव फिदा हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दो की अस्पताल में मौत हुई.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा: पीएम
'मैं हमारे 3 युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा करता हूं. वे जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उज्ज्वल युवा थे. दुख के इस समय में उनके परिवार के साथ मेरे विचार हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी
द रेजिस्टेंस फ्रंट ने बीजेपी नेताओं पर हमले की जिम्मेदारी ली है. TRF को लश्कर ए तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है. आतंकी संगठन TRF ने आगे भी हमला करने की धमकी दी है.
पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हत्याओं का विरोध किया
कश्मीर में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले का पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने भी विरोध किया है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर दुख जाहिर किया है. वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे और इस मुश्किल के समय में उनके परिवार को ताकत मिले.
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब के बैंकनोट में इस बड़ी गलती से भारत नाराज, जताई आपत्ति
सेना की हीलिंग टच नीति से आतंकी परेशान
सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में एक एक करके घाटी के आतंकवादी मारे जा रहे हैं. वहीं सेना की हीलिंग टच नीति की वजह से भटक गए युवा भी सरेंडर कर रहे हैं. इससे आतंकवादियों और उनके आकाओं में बौखलाहट बढ़ गई है. इसी बौखलाहट में आतंकी बीजेपी नेताओं को निशाना बनाने में लगे हैं.