नई दिल्ली: पाकिस्तान से एक टीम करतारपुर साहिब गलियारे से तीर्थयात्रियों को यात्रा करवाने के तौर तरीकों पर चर्चा करने और उन्हें अंतिम रुप देने के लिए अगले महीने भारत आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि तौर तरीकों पर चर्चा का इंतजार किए बगैर ही भारत ने भी दोनों पक्षों के अभियंताओं के बीच तकनीकी स्तर की चर्चा का प्रस्ताव रखा है.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,‘हम करतापुर साहिब गलियारे से तीर्थयात्रियों को यात्रा करवाने के तौर तरीकों पर चर्चा के लिए 13 मार्च, 2019 को पाकिस्तानी टीम की प्रस्तावित भारत यात्रा का स्वागत करते हैं.बाद की बैठक जरुरत पड़ने पर पाकिस्तान में हो सकती है.’



उन्होंने लिखा,‘करतारपुर गलियारे को शीघ्र साकार करने के लिए भारत ने तौर तरीकों पर चर्चा का इंतजार किये बगैर ही दोनों पक्षों के अभियंताओं के बीच तकनीकी स्तर की वार्ता का भी प्रस्ताव रखा हैं . हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान सकारात्मक जवाब देगा ’


(इनपुट - भाषा)