आचार्य प्रमोद पर फेक अकाउंट का ट्वीट देखकर गच्चा खा गए BJP नेता, कन्हैया कुमार पर हमला!
BJP vs Congress: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर राजस्थान सुलग रहा है. इस विवाद में एक्स पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नाम से बने एक पैरोडी अकाउंट ने कुछ ऐसा लिखा दिया कि बीजेपी नेता अजय आलोक नाराज हो गए और उन्होंने रिप्लाई किया है.
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Live: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नाम से बने एक पैरोडी अकाउंट से एक ऐसा ट्वीट सामने आया जिसे देख बीजेपी नेता अजय आलोक गच्चा खा गए और उनको लगा कि ये ट्वीट खुद कन्हैया कुमार ने किया है, जबकि ऐसा नहीं है. पैरोडी अकाउंट से किए गए ट्वीट में अशोक गहलोत पर निशाना साधने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णन (Acharya Pramod Krishnam) को जमकर खरी खोटी सुनाई गई है. असल में राजस्थान में करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर राजपूत समाज का आक्रोश थमा भी नहीं था कि आचार्य प्रमोद कृष्णन ने एक बयान देकर कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को उजागर कर दिया. कन्हैया कुमार के पैरोडी अकाउंट वाले ट्वीट में लिखा गया, 'ये पाखंडी प्रमोद कृष्णन, करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के लिए अशोक गहलोत को जिम्मेदार बता रहा है. गहलोत की लापरवाही और साजिश बता रहा है. फिर भी ये पाखंडी कांग्रेस में बना हुआ है. लात मार कर निकालो इस आस्तीन के सांप को..!!!'
पैरोडी अकाउंट देख गच्चा खा गए अजय अलोक, साधा निशाना
कन्हैया कुमार के पैरोडी अकाउंट से किए गए इस ट्वीट को देखकर शायद अजय आलोक समझ नहीं पाए, उनको लगा कि ये असली अकाउंट है. उन्होंने इस पर तत्काल निशाना साधते हुए लिखा- 'अगर औक़ात है राहुल गांधी तो आचार्य जी को पार्टी से निकाल के देखो , इस देश के सारे मंदिरों के द्वार ना बंद हो गये कांग्रेस के लिए तो कहना, कांग्रेस के अंतिम हिंदू संत के लिए ये माओवादी किस तरह के शब्द निकाल रहा हैं और आप , बहना और मम्मी मौन रखे हुए हैं !!!!!! शर्म तो हैं नहीं आएगी कहां से.'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् लगातार कह रहे हैं कि सनातन का विरोध पार्टी को ले डूबा है. हाल ही में उन्होंने राजस्थान, छ्त्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर तीखी बात कही थी. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर कुछ लोग घुस आए हैं, जो कांग्रेस को महात्मा गांधी के रास्ते से हटाकर मार्क्स के रास्ते पर ले जाना चाहते हैं. अगर ऐसा ही रहा तो पार्टी की हालत AIMIM जैसी हो जाएगी. कृष्णम् ने कहा कि कांग्रेस को अब सनातन विरोधी पार्टी के रूप में जाना जाने लगा है.