Noida-Greater Noida Expressway Traffic Diversion:  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. सेक्टर 96/126 के बीच बन रहे अंडरपास की वजह से मंगलवार से ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा. यह डाइयवर्जन अगले डेढ़ महीने के लिए होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ आते वक्त 300 से 400 मीटर हिस्से में सर्विस रोड से होकर ट्रैफिक गुजरेगा. अंडरपास जहां पर बन रहा है वहां से करीब 100 मीटर पहले से और 50 मीटर आगे तक एक्सप्रेसवे व सर्विस रोड के बीच एक नई सड़क बनाई गई है. इस सड़क पर ही नोएडा की ओर आने वाला ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.


पुशिंग तकनीक नहीं हो पाई लागू
इस अंडरपास का निर्माण पहले पुशिंग तकनीक से होना था. इस तकनीक से निर्माण होने पर एक्सप्रेसवे के ऊपर ट्रैफिक चलता रहता नीचे मशीन पुश करते हुए मिट्टी हटाती रहती और कंक्रीट के बॉक्स रख दिए जाते लेकिन ऐसा हो नहीं सका क्योंकि सड़क धंसने की समस्या के कारण यह योजना टालनी पड़ी.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा से गेटर नोएडा जाने वाली सड़क पर सेक्टर-96 की तरफ से एक रास्ते के लिए बॉक्स पुशिंग शुरू हो गई है. दूसरे रास्ते के लिए भी बॉक्स पुशिंग करवाई जाएगी, लेकिन यह सिर्फ आधी दूरी तक होगी. ग्रेटर नोएडा से नोएडा आने वाली सड़क पर दोनों रास्तों के बॉक्स सड़क की खुदाई कर रखे जाएंगे.


ट्रैफिक डायवर्जन की सूचना देने वाले साइन बोर्ड सोमवार रात को ही लगा दिए गए हैं. निर्माण स्थल से करीब 100 मीटर पहले से ही बैरिकेडिंग लगाई जाएगी. निर्माण कंपनी के कर्मचारी लगातार मौके पर मौजूद रहेंगे ताकि जाम की स्थिति न बन पाए.


बता दें एक्सप्रेस वे पर तीन जगह अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. सेक्टर 142/168 और 96/125 के बीच बन रहे दो अंडरपास पर अभी काम चल रहा है. सेक्टर 152 सफीपुर अंडरपास का काम पूरा हो चुका है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|