`AAP` से जुड़ीं `भाभी जी घर पर हैं` सीरियल की ये अदाकारा, मिशन यूपी में देंगी साथ
UP Election 2022: सोशल मीडिया के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP), यूपी के सरकारी स्कूलों की हालत की तुलना दिल्ली के सरकारी स्कूलों से कर रही है. यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भी आम आदमी पार्टी नेता यूपी में बीजेपी (BJP) की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है.
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections 2022) के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. दिल्ली में यूपी बैकग्राउंड के जुड़े विधायक लखनऊ और आस-पास एक्टिव हैं. खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) यूपी में ताबड़तोड़ कैंप लगा रहे हैं. इस सिलसिले में अब मिशन यूपी के लिए भोजपुरी फिल्मों और कई TV सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री पयास पंडित (Payas Pandit) ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.
यूपी में पार्टी को मजबूती देने की कोशिश
ऑफ बीट करके हिट होने की कला में आम आदमी पार्टी को महारथ हासिल है. बीजेपी के कई दावों के बावजूद दिल्ली में 'आम आदमी पार्टी' का दोबारा सत्ता में आना इसकी मिसाल है. ऐसे में पार्टी अब यूपी की सत्ता में पहले से स्थापित दलों की जमीन हिलाने की तैयारी में है. यूपी के आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन और संगठन के चेहरों को लेकर पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है. पार्टी ने इसे लेकर सर्वे कराया जिसके नतीजे आने के बाद पार्टी अब तक यूपी के कई नामचीन चेहरों को साथ जोड़ चुकी है.
पयास पंडित ने लखनऊ में ज्वाइन की पार्टी
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा स्टार और टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' और मेरे डैड की दुल्हन में काम कर चुकीं पयास पंडित को आप की सदस्यता यूपी प्रभारी संजय सिंह ने दिलाई. राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ कई बुद्धिजीवी चेहरे, रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी और मनोरंजन जगत के कलाकार जुड़ रहे हैं. इसके अलावा दूसरी पार्टियों के लोग भी आम आदमी पार्टी के साथ आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Marriage Fraud: Mother in Law ने नई नवेली Bride को अपने चारों बेटों से अवैध संबंध बनाने के लिए किया मजबूर
यूपी सरकार पर मुखर है आम आदमी पार्टी
सोशल मीडिया के अलावा आम आदमी पार्टी, यूपी के सरकारी स्कूलों की हालत की तुलना दिल्ली के सरकारी स्कूलों से कर रही है. यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भी आम आदमी पार्टी नेता यूपी में बीजेपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. हाथरस की घटना हो या हाल ही में घटी मुरादनगर की घटना लगातार यूपी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. लखनऊ में जहां पयास पार्टी में शामिल हुईं उस दौरान भी यूपी के मुरादनगर की घटना का जिक्र हुआ. संजय सिंह ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है.
मिर्जापुर से है पयास पंडित का नाता
आप पार्टी ज्वाइन करने वाली अभिनेत्री पयास पंडित ने कहा की पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर वे आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं. गौरतलब है कि पयास पंडित यूपी के मिर्जापुर ( Mirzapur) से तालुक रखती हैं. पयास ने कहा कि टीवी और फिल्मी दुनिया में जो छवि मिर्जापुर की दिखाई जाती है अब उसे बदलने की दिशा में काम करेंगी.
LIVE TV