नई दिल्ली: इंटरनेट की दुनिया में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो लोगों का दिल छू लेते हैं. ऐसे वीडियों में हम सभी के लिए सीख भी छिपी होती है. अक्सर देश के राजनेता, चर्चित ब्यूरोक्रेट्स और सेलिब्रेटीज ऐसी तस्वीरें और वीडियो अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं. कुछ ऐसा ही इंटरेस्टिंग वीडियो पश्चिम बंगाल से सामने आया, जहां एक ट्रेन ड्राइवर के फैसले की लोग तारीफ कर रहे हैं.


हाथी को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि 38 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेल की पटरी पर बैठा मोर धीरे से उड़ जाता है. वहीं थोड़ी ही दूर पर हाथियों का झुंड सीधा रेल की पटरियों के नजदीक गुजर रहा होता है. अचानक एक हाथी रेल की पटरी पर आगे बढ़ने लगता है. उसे देखकर रेल का ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक लगा देता हैं. 


आप भी देखिए ये वीडियो



'जंगली जानवरों का डेथ ट्रैप है इलाका'


रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो नॉर्थ बंगाल (North Bengal) के मालबज़ार (Malbazar) इलाके का है. जहां ट्रेन का ड्राइवर अपनी सूझबूझ से Emergency Break लगाता है. आपको बता दें कि ये इलाका हाथियों और बाकी जंगली जानवरों के लिए किसी डेथ ट्रैप (Death Trap) से कम नहीं है. हालांकि इस बार ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता और समझदारी से एक हाथी की जान बच गई. 


ये भी पढ़ें- जब औचक निरीक्षण के दौरान PM मोदी ने बच्चे को दुलार किया, PHOTOS वायरल


अब जिसने भी ये वीडियो देखा उस ट्रेन ड्राइवर की तारीफ करते  हुए नहीं थक रहा है.