PM मोदी कब सोते हैं तब जागते हैं कोई नहीं जानता. प्रधानमंत्री एक योगी के जैसा जीवन जीते हैं. दिन हो या रात PM मोदी हमेशा एक्टिव रहते हैं. इसबीच उन्होंने एक छोटे बच्चे को दुलारा और आशीर्वाद भी दिया. पीएम की यही अदा लोगों का दिल जीत लेती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की.
देर रात काशी निहारने निकले पीएम मोदी..बच्चे को किया दुलार, देखें ये वीडियो #PMModi | #Banaras | @PMOIndia | @myogiadityanath
— Zee News (@ZeeNews) December 14, 2021
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/BN35AbmCa3
प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन को बारीकी से देखा. रेलवे स्टेशन में प्रधानमंत्री ने स्टॉल पर मौजूद दुकानदारों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. गौरतलब है कि PM मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया था.
किसी को अंदाजा भी नहीं था कि सर्दी की रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देर रात एक बजे काशी का निरीक्षण करने के लिए गेस्ट हाउस से बाहर निकलेंगे. काशी का निरीक्षण करना उनके पहले से तय कार्यक्रम में शामिल नहीं था.
PM Modi ने रेलवे स्टेशन की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि हम रेल संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़