KCR strikes back on PM Narendra Modi appeal: तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने बुधवार को कहा है कि राज्य में 2014 में टीआरसी नीत सरकार बनने के बाद से अभी तक ईंधन की कीमतों (Fuel Prices) में वृद्धि नहीं की गई है और केंद्र सरकार को राज्य से कर घटाने के लिए कहने का कोई अधिकार नहीं है.


‘ड्रामा कांफ्रेंस’: केसीआर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के 21वें स्थापना दिवस समारोह के समापन पर सीएम केसीआर ने कोविड-19 (Covid-19) के वर्तमान हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा किए गए वीडियो कांफ्रेंस को ‘ड्रामा कांफ्रेंस’ करार दिया.


राव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कोरोना हालात पर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की... उस कांफ्रेंस में उन्होंने (मोदी) ईधन पर कर घटाने की बात कही. क्या एक प्रधानमंत्री इस तरह से बात कर सकते हैं?’


ये भी पढ़ें- DNA Analysis: विदेश से 49.33 रुपये प्रति लीटर आने वाला पेट्रोल आपको 105 रुपये में क्यों मिलता है? समझें ये गणित


हम क्यों करें कटौती?


उन्होंने कहा कि यही मोदी जनता को लेकर चिंतित होते तो उनकी सरकार ने पेट्रोल/डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई होतीं, उपकर (Tax) भी नहीं बढ़ाया होता.


उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना राज्य के गठन के बाद हमने कभी भी पेट्रोल/डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाईं. इन्हें केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने बढ़ाया है. हमने कर नहीं बढ़ाए हैं, फिर हमें कटौती क्यों करनी चाहिए?’ उन्होंने कहा, ‘यह अवांछित और गैर जरूरी है.’


केसीआर ने अपने भाषण में ये सवाल भी किया कि क्या केंद्र सरकार को राज्यों से कर घटाने को कहने में शर्म नहीं आ रही है, जबकि कीमतें उसने बढ़ाई हैं?


पीएम मोदी ने क्या कहा था?


पीएम मोदी ने कहा, 'पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी. राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें. कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया. मेरा आग्रह है कि देशहित में राज्य भी टैक्स कम करेंगे तो जनता को फायदा होगा.'


(इनपुट न्यूज़ एजेंसी भाषा के साथ)


LIVE TV