DNA Analysis: विदेश से 49.33 रुपये प्रति लीटर आने वाला पेट्रोल आपको 105 रुपये में क्यों मिलता है? समझें ये गणित
topStories1hindi1166923

DNA Analysis: विदेश से 49.33 रुपये प्रति लीटर आने वाला पेट्रोल आपको 105 रुपये में क्यों मिलता है? समझें ये गणित

DNA Analysis on VAT on Petrol Diesel Price: क्या आप जानते हैं कि जिस पेट्रोल-डीजल को आप 105-110 रुपये प्रति लीटर में खरीदते हैं, वह विदेश से केवल 49 रुपये प्रति लीटर में आता है. फिर ऐसा क्या हो जाता है कि वही तेल आपको दोगुने से भी ज्यादा दाम पर बेचा जाता है. 

DNA Analysis: विदेश से 49.33 रुपये प्रति लीटर आने वाला पेट्रोल आपको 105 रुपये में क्यों मिलता है? समझें ये गणित

DNA Analysis on VAT on Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के पीछे की बड़ी वजह देश के कई राज्यों का लालच है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को राज्यों से इसे कम करने की अपील करनी पड़ी. उन्हें कहना पड़ा कि ये राज्य तेल पर लगने वाला VAT घटा दें ताकि महंगे पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो सकें और लोगों को राहत मिल सके. 


लाइव टीवी

Trending news