Haryana के रोहतक में स्टेट लेवल बॉक्सर और मॉडल की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 24 साल के स्टेट लेवल बॉक्सर, मॉडल और एक्टर कामेश लोहाट पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी हत्या कर दी गई. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शहर के पुरानी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. कमलेश दो पक्षों के बीच हो रही लड़ाई शांत कराने गए थे. इसी दौरान लोगों ने घेरकर धारदार हथियारों हमला कर दिया.

प्रमोद शर्मा Jun 09, 2021, 09:59 AM IST
1/9

सनसनीखेज वारदात

मामला हरियाणा के रोहतक की तेज कॉलोनी का है. यहां एक 12 साल की बच्ची से साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच लड़ाई शुरू हो गई. कामेश जब लोगों को शांत करने और दोनों पक्षों के बीच लड़ाई खत्म करने पहुंचे तो उन पर सोमवार रात एक युवक ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया.

2/9

मॉडलिंग-एक्टिंग का था शौक

मामले में ओल्ड सब्जी मंडी थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि किसी बच्ची की छेड़खानी के मामले में झगड़ा हुआ था और उसी दौरान कामेश पर चाकू से हमला हुआ. 

3/9

दो मिनट में खत्म हो गई जिंदगी

कामेश के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस को 2 मिनट 19 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप सौंपी है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक उसे पीटते हुए एक घर के सामने पहुंचे. एक मिनट तक झगड़ा होता रहा. तभी एक युवक डंडा लेकर आया, लेकिन कामेश ने डंडा छीन लिया. अगले 45 सेकेंड डंडे व मुक्के चले. अचानक एक  युवक अपने घर से वापस आता है और कामेश पर तेजधार हथियार से छाती व पेट पर कई वार करता है. 

4/9

वारदात पर उठे सवाल

पुलिस भले ही भरोसा दिला रही है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन सोचने वाली बात ये है कि छेड़छाड़ की विरोध झगड़ा और फिर झगड़े खत्म करने की कोशिश पर किसी हत्या कोई कैसे कर सकता है. 

5/9

म्यूजिक एलबम में किया था काम

एक दो नहीं कई लोग घेरकर एक होनहार युवक की हत्या कर देते हैं. कामेश ना केवल एक राज्य स्तरीय बॉक्सर था बल्कि मॉडलिंग भी करता था. उसने 2019 में पंजाबी म्यूजिक एल्बम दिल दियां लगियां में भी काम किया था. 

6/9

हत्या पर हैरानी

कामेश अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था तभी ये वारदात हो गई, घटना के बाद कामेश को PGI रोहतक ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. एक उभरते सितारे के डूब जाने की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसरा है.

7/9

छेड़छाड़ की घटना से जुड़ा केस

पुलिस को जांच में पता चला है कि राहुल नाम के एक आरोपी ने एक किशोरी से अभद्र व्यवहार किया था. उसकी मां पुलिस चौकी में गई थी, लेकिन लिखित शिकायत नहीं दी. इसके बाद शाम को मृतक कामेश व उसके दोस्तों के साथ आरोपियों का झगड़ा हो गया. पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी राहुल उर्फ नली को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका भाई सन्नी पीजीआई में भर्ती है. डॉक्टर से अनुमति मिलते ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

8/9

2 बहनों का इकलौता भाई था कामेश

नगर निगम के स्टोर कीपर राजेश लोहट के तीन बच्चे थे. दो बेटियां छोटी हैं, जबकि लड़का कामेश सबसे बड़ा था. उसके चाचा के लड़के मनीष ने बताया कि कामेश पंजाब, दिल्ली व हरियाणा में मॉडलिंग की कई प्रतियोगिता में विजेता रह चुका था. 

 

9/9

डूब गया चमकता सितारा

मृतक एमबीए कर रहा था. परिवार में मातम पसरा है. लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं देर शाम कामेश का अंतिम संस्कार हो गया.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link