Niyaaz ने बिरयानी के Ad में लगाई हिंदू संत की फोटो, बढ़ते तनाव के बीच Karnataka के इस शहर में बंद किए गए सारे होटल

कहते हैं कि किसी भी प्रोडक्ट की सेल उसके प्रमोशन करने के तरीके पर डिपेंड करती है. लेकिन इसके चक्कर में कई बार लोग बड़ी गलती कर बैठते हैं. कुछ ऐसा ही मामला कर्नाटक (Karnataka) के बेलागवी से सामने आया है जहां एक मशहूर होटल ने बिरयानी के प्रमोशन के लिए जो तरीका अपनाया उस पर विवाद खड़ा हो गया.

1/5

बलिदान के बजाय बिरयानी खाने की सीख

शहर में कई रेस्तरां के मालिक 'नियाज होटल' ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किए, जिसमें एक हिंदू संत अपने भक्तों से 'बलिदान' के बजाय उन्हें बिरयानी देने के लिए कह रहे थे. पोस्टर में कैप्शन भी था 'नियाज चखने के बाद गुरुजी.' सोशल मीडिया पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, हमारी बिरयानी अन्य सभी की तुलना में बेस्ट है.

2/5

पोस्टर के कारण हिंसा की आशंका

नियाज होटल (Niyaaz Hotel) की बिरयानी में विशेषज्ञता वाले एक हिंदू संत की तस्वीर वाले पोस्टर जारी किए जाने से हिंदू संगठनों में आक्रोश है. पोस्टर की वजह से शहर भर में होटलों को बंद करना पड़ा और किसी भी हिंसा को रोकने के लिए गुरुवार शाम से पुलिस तैनात कर दी गई. 

3/5

हिंदू संगठनों ने उठाई कार्रवाई की मांग

इस पोस्ट के वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने विज्ञापन का कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया. उन्होंने दावा किया कि होटल प्रबंधन ने हिंदू संतों और हिंदू परंपराओं का अपमान किया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के नेताओं ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर होटल मैनेजमेंट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

4/5

पुलिस ने बंद कराए समूह के सभी होटल

इतना ही नहीं, स्थानीय भाजपा नेताओं ने हिंदुओं से आगे आने और अपना विरोध दर्ज कराने का आह्वान किया. वहीं पुलिस विभाग ने परेशानी को भांपते हुए समूह के सभी होटलों को बंद कर दिया और होटल परिसर में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया.

5/5

होटल मैनेजमेंट ने मांगी माफी

उधर, विवाद बढ़ता देख नियाज होटल (Niyaaz Hotel) के मैनेजमेंट ने विवादित पोस्टर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दिया है. साथ ही हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है.

(इनपुट- IANS)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link