Kashmir: Srinagar में भीषण ठंड से जम गई Dal Lake, देखिए Latest Photos

Kashmir Latest Pics: कश्मीर घाटी में तापमान आज शून्य से करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. ऐसे में यहां ठंड बहुत बढ़ गई है और श्रीनगर की डल झील का पानी जमना शुरू हो गया है. हालांकि भारी संख्या में सैलानी कश्मीर की वादियों का आनंद लेने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. डल झील का मनमोहक दृश्य भी सैलानियों को अपनी आकर्षित कर रहा है. देखिए कश्मीर घाटी की खूबसूरत PHOTOS...

1/5

कड़ाके की सर्दी की वजह से जमी श्रीनगर की डल झील

कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में पिछले दिनों लगातार हुई बर्फबारी के बाद पानी जमाने वाली ठंड शुरू हो गई है. कड़ाके की सर्दी के कारण कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील (Dal Lake) भी जम गई है. श्रीनगर में गुरुवार को माइनस 8.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.(फोटो साभार: अशरफ वानी)

2/5

भीषण सर्दी के बावजूद भारी संख्या में कश्मीर घाटी पहुंच रहे पर्यटक

कश्मीर घाटी में सर्दी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है. आज (गुरुवार को) भारी संख्या में सैलानी डल झील पर बोट की सवारी करते हुए नजर आए. फोटो में डल झील में तैर रहे बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े भी साफ देखें जा सकते हैं. पर्यटक इस नजारे को बेहद खूबसूरत मानते हैं.(फोटो साभार: अशरफ वानी)

3/5

डल झील में जमी बर्फ तोड़ते दिखे एक बुजुर्ग

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक बुजुर्ग अपनी बोट चलाने के लिए डल झील में जमी बर्फ को लकड़ी से तोड़ते हुए नजर आए. डल झील में बर्फ जमने के कारण बोट चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.(फोटो साभार: अशरफ वानी)

4/5

डल झील जमने से हो रही ये परेशानी

आज श्रीनगर की डल झील में एक बोट जमी हुई बर्फ के बीच खड़ी दिखाई दी. दरअसल ये बोट डल झील का पानी जमने के कारण फंस गई है. बर्फ तोड़कर इस बोट को निकालने की कोशिश की जा रही है.(फोटो साभार: अशरफ वानी)

5/5

कश्मीर में इतनी ज्यादा ठंड क्यों?

बता दें कि इस समय कश्मीर में चिल्लई कलां का वक्त चल रहा है. 31 जनवरी को 40 दिन बाद चिल्लई कलां खत्म होगा. इस दौरान कश्मीर में अत्यधिक ठंड होती है और मौसम शुष्क बना रहता है.(फोटो साभार: अशरफ वानी)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link