Fight Against Naxalites: माओवादियों से जंग में ट्रांसजेंडर भी होंगे शामिल, इस खास फोर्स के लिए किया अप्लाई

District Reserve Guard against Red Terror: छतीसगढ़ (Chhattisgarh) में माओवादियों को उन्हीं की भाषा में सबक सिखाने के लिए बनने जा रही खास फोर्स में भर्ती के लिए ट्रांसजेंडरों (Transgenders) ने भी आवेदन किया है. इस खास फोर्स की भर्ती प्रक्रिया 9 मई से शुरू होगी. इस स्पेशल फोर्स में 15 जुलाई तक कुल 2100 आरक्षकों की भर्ती होनी है. (इनपुट: आलोक वर्मा)

आलोक वर्मा Mon, 25 Apr 2022-11:40 am,
1/7

माओवादियों से जंग

छतीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग के सात जिलों में से प्रत्येक जिले में इस स्पेशल फोर्स के 300 जवान नक्सलियों से जंग के लिए खास तौर पर तैयार किए जाएंगे. इसके पहले माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी अभियानों के लिए नक्सल प्रभावित जिलों में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) प्रभावी रूप से काम कर रही है.

2/7

छतीसगढ़ शासन की तैयारी

गौरतलब है कि साल 2021 के बजट में छतीसगढ़ राज्य शासन द्वारा बस्तर संभाग (Bastar Divison) के 07 जिलों सुकमा, बीजापुर, दन्तेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोन्डागांव एवं कांकेर में बस्तर फाईटर बल गठन को मंजूरी दी गई है. बस्तर पुलिस के आईजी सुन्दरराज पी. ने ज़ी न्यूज (Zee News) को बताया कि बस्तर संभाग के अंदरूनी वनांचल क्षेत्र के युवाओं और युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास में भागीदारी का अधिक से अधिक मौका देने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय (PHQ) के दिशा-निर्देश में भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी.

3/7

ट्रांसजेंडर्स की दिलचस्पी

छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित 16 सितम्बर 2021 छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक बल (बस्तर फाईटर्स), फाईटर आरक्षक सेवा (भर्ती एवं सेवा की शर्ते) नियम में दिये गये प्रावधानों के अनुसार बस्तर संभाग अंतर्गत 07 जिले में बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए कुल 53,336 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 15822 महिलाएं और 16 ट्रांसजेंडर हैं. 

4/7

15 जुलाई को अंतिम रिजल्ट

पहले चरण में 9 से 21 मई तक सभी जिला मुख्यालय में संबंधित जिला बस्तर फाईटर्स आरक्षक पद हेतु प्रमाण पत्रों की जांच के साथ शारीरिक नापतौल और शारीरिक प्रवीणता संबंधी परीक्षा कराई जाएगी. इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों के लिए 5 जून को सुबह 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा. लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का 24 जून से 30 जून तक संबंधित जिला मुख्यालय में इंटरव्यू होगा. 15 जुलाई को जिलेवार अंतिम चयन सूची प्रकाशित की जाएगी. 

5/7

बस्तर फाइटर्स और DRG की मुहिम

डीआर जी यानि District Reserve Guard (DRG) का प्रयोग जिलों में संचालित नक्सल विरोधी अभियान में बतौर स्पेशल फोर्स के रूप में हो रहा है. कोर एरिया में संचालित अभियानों में डीआरजी लीड रोड में रहती है. डीआरजी में पूर्व नक्सली भी शामिल हैं जो नक्सली रणनीतियों से पूरी तरह वाकिफ होते हैं और लाल आतंक (Red Terror) के खिलाफ कार्रवाई में अहम भूमिका निभाते हैं. 

6/7

ऐसे हुई थी डीआरजी की शुरूआत

नक्सल प्रभावित जिलों में काफी साल पहले शुरू किए गए डीआरजी (DRG) में इस समय कुल 1160 पद हैं. यह प्रमुख रूप से सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में काम करता है. इलाके की खुशहाली और सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य से डीआरजी फोर्स द्वारा बस्तर संभाग के अंतर्गत बेहतरीन काम हो रहा है.

7/7

डीआरजी ऐसे करती है काम

देश की नक्सल बेल्ट में तैनात अर्धसैनिक बलों और पुलिस को उनके अभियान में बड़ी कामयाबी मिल रही है. हार्डकोर नक्सलियों और माओवादियों को सबक सिखाने के लिए बनाई गई डीआरजी फोर्स स्थानीय लोगों के लिए देवदूत से कम नहीं है. DRG में शामिल पूर्व नक्सली और स्थानीय युवक युवती ना केवल माओवादियों के खिलाफ आपरेशन में शामिल होते हैं. इस फोर्स के लोग क्षेत्रीय लोगों की मदद जैसे चिकित्सा, शिक्षा आदि के लिए चलाए जा रहे अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. स्थानीय होने के कारण इनको इलाके की भौगौलिक स्थिति का पता होता है यही अनुभव नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में मददगार साबित होता है. यही नहीं इन लोगों को आदिवासियों का भी खास सहयोग मिल जाता है जिससे नक्सल विरोधी अभियानों को बल मिलता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link