दुनिया के 5 सबसे खतरनाक पौधे और फूल, छूने भर से जा सकती है इंसान की जान!
नई दिल्ली: पेड़-पौधे मानव जीवन का आधार माने जाते हैं. इनसे न सिर्फ खूबसूरती आती है बल्कि इंसान को सांस लेने के लिए जरूरी ऑक्सीजन भी मिलती है. यही वजह है कि पेड़-पौधों को जीवन देने वाला माना गया है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो जीवन देते नहीं बल्कि उन्हें छूने भर से चंद सेकंड भी किसी की भी जान जा सकती है. आइये आज ऐसे ही कुछ जहरीले पौधों (Top 5 Most Dangerous Plants) और फूलों के बारे में जानते हैं.
हॉगवीड से स्किन कैंसर का खतरा
हॉगवीड (Hogweed) नाम के पौधे को हेराक्लेम मेंटेगेजियम कहा जाता है और इसका फूल बेहद की जहरीला होता है. इसके फूल को अगर कोई छू लेता है तो उससे शरीर पर घाव हो जाते हैं. साथ ही इससे त्वचा पर काफी बुरा असर पड़ता है. तमाम तरह की स्किल डिसीज के अलावा हॉगवीड के फूल से स्किन कैंसर तक का खतरा हो सकता है.
एकोनिटम थाम देता है दिल की धड़कन
एकोनिटम (Aconitum) को भी दुनिया के सबसे जहरीले पौधों में शामिल किया गया है. पौधे के पत्ते और जड़ बेहद जहरीले होते हैं और इसके संपर्क में आने से इंसान की हार्ट बीट थमने लगती है. गंभीर स्थिति में यह मौत की वजह भी बन सकता है. पौधे की जड़ में मौजूद जहर सीधे दिमाग पर अटैक करता है और इसे छीने से सीधे बॉडी में अजीब का रिएक्शन होता है. अगर कोई इसे गलती से खा लेता है तो उसकी मौत होनी तय है.
रिकिनस से होने लगती है उल्टी
रिकिनस कोमूनिस (Ricinus) झाड़ी भी बेहद खतरनाक मानी जाती है. इसको राइसिन के नाम से भी जाना जाता है और इसके बीज से ही अरंडी का तेल तैयार होता है. यह झाड़ी मानव शरीर को कोशिकाओं को खत्म कर सकती है. इसकी वजह से पहले उल्टी और दस्त की शिकायत होती है जो गंभीर स्थिति में जानलेवा साबित हो सकती है.
मैनकीनील को छूने से हो सकती है मौत
फ्लोरिडा और कैरेबियाई द्वीप में पाया जाने वाला मैनकीनील (Manchineel) का पौधा भी बेहद खतरनाक होता है. इसे हिप्पोमाने मैनकीनीला नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे पर फल भी लगते हैं और अगर पौधे पर गिरने वाला पानी भी किसी को टच हो जाए तो उसकी जान जा सकती है. इस पौधे को जलाने के बाद इसके धुंए से इंसान अंधा हो सकता है. साथ में उसे सांस की बीमारी का भी खतरा रहता है.
अबरीन भी बेहद खतरनाक
अबरीन (Abrin) भी खतरनाक पौधों की लिस्ट में शामिल है. वैसे तो यह लाल रंग की बेरी की तरह दिखता है लेकिन इससे किसी की जान भी जा सकती है. इसके फल के बीज बहुत ही खतरनाक होते हैं. अगर किसी ने बीज खा लिया तो उसकी मौत हो सकती है.