शहीद स्‍क्‍वॉड्रन लीडर Samir Abrol की पत्‍नी Garima Abrol बनी फ्लाइंग ऑफिसर: Photos

शहीद समीर अबरोल (Samir Abrol) की पत्नी गरिमा अबरोल (Garima Abrol) एयरफोर्स अकादमी से पास आउट हो गई हैं और अब वो बतौर फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officer) भारतीय वायुसेना में शामिल हो गई हैं.

पीयूषा शर्मा Dec 21, 2020, 13:23 PM IST
1/7

समीर अबरोल (Samir Abrol) से 2015 में हुई थी गरिमा (Garima Abrol) की शादी

शहीद स्‍क्‍वॉड्रन लीडर समीर अबरोल से गरिमा अबरोल की शादी  2015 में हुई थी. समीर अबरोल (Samir Abrol)  गाजियाबाद के रहने वाले थे.

2/7

मिराज- 2000 एयरक्राफ्ट के क्रैश में शहीद हुए थे समीर

साल 2019 में स्‍क्‍वाड्रन लीडर समीर अबरोल (Samir Abrol) बेंगलुरू में मिराज- 2000 एयरक्राफ्ट के क्रैश के दौरान शहीद हो गए थे. पति की मौत पर गरिमा (Garima Abrol) ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखी थी, जिससे वो सुर्खियों में आ गई थीं.

3/7

पति की शहादत पर गरिमा ने लिखी थी भावुक पोस्ट

2019 में अचानक प्लेन क्रैश में पति की शहादत पर गरिमा (Garima Abrol) ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था 'मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि तुम जा चुके हो. किसी के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं हैं. तुम ही क्यों? 

 

ये भी पढ़ें: मिराज 2000 विमान दुर्घटना: क्रैश में शहीद हुए पायलट की पत्‍नी का भावुक पोस्‍ट

4/7

पति की शहादत ने नहीं टूटने दिया हौसला

गरिमा अक्सर अपने पति समीर अबरोल (Samir Abrol) के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करती थीं. उनकी मौत से गरिमा को बहुत बड़ा झटका लगा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. गरिमा (Garima Abrol) ने अपने पति की तरह साहस दिखाया और वायुसेना में शामिल होने का फैसला लिया.

5/7

गरिमा अबरोल बतौर फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय वायुसेना में शामिल हुई हैं.

गरिमा अबरोल ने अब शान से भारतीय वायुसेना की वर्दी पहन ली है. शहीद स्‍क्‍वाड्रन लीडर समीर अबरोल (Samir Abrol) की पत्नि गरिमा अबरोल (Garima Abrol) बतौर फ्लाइंग ऑफिसर इंडियन एयरफोर्स में शामिल हो चुकी हैं.

6/7

एयरफोर्स अकादमी से पास आउट हुईं गरिमा अबरोल

डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद समीर अबरोल (Samir Abrol) की पत्नी गरिमा अबरोल (Garima Abrol) एयरफोर्स अकादमी से पास आउट हो गई हैं. गरिमा एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं.

 

ये भी पढ़ें: शहीद स्क्वाड्रन लीडर की पत्नी गरिमा अबरोल जॉइन करेंगी IAF, पास किया इंटरव्यू

7/7

गरिमा अबरोल की पासिंग आउट परेड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल रहे

शनिवार को हैदराबाद के डुंडीगल में एयरफोर्स एकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में गरिमा अबरोल (Garima Abrol) भी शामिल थीं. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मौजूद रहे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link