PHOTOS: सीएम योगी ने #IndiaKaDNA E-Conclave में इन मुद्दों पर की बेबाक बात

`इंडिया का DNA` E-Conclave में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट से निपटने के लिए यूपी की तैयारियों पर जानकारी दी.

1/8

सीएम योगी ने इंडिया का DNA E-Conclave में कहा

'इंडिया का DNA' E-Conclave में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और तबलीगी जमात को बड़ी चुनौती बताया.

2/8

यूपी में 15 लाख लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कोरोना से लड़ने की रणनीति बनाई. यूपी में कोरोना मरीजों के लिए 1 लाख बेड मौजूद हैं. यूपी में 15 लाख लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर मौजूद हैं.

3/8

86 लाख लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे

सीएम योगी ने कहा कोरोना सदी की सबसे बड़ी आपदा है. 3 करोड़, 56 लाख महिलाओं के खाते में पैसा जमा कराया. 18 करोड़ लोगों को अनाज दिया. 86 लाख लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे.

4/8

कांग्रेस ने गंदी राजनीति की- CM योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कोरोना संकट में कांग्रेस खानदान नजर नहीं आया, संकट में उनका खलनायिकी चरित्र देखने को मिला. कांग्रेस ने कहीं भी बसों की व्यवस्था नहीं की. हमने 15 हजार से ज्यादा बसों का इंतजाम किया.'

5/8

यूपी के लिए तबलीगी जमात बड़ी चुनौती

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के लिए उन्होंने दिल्ली मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमातियों को जिम्मेदार ठहराया. सीएम ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में तबलीगी जमात चुनौती बना. तबलीगी जमात के लोगों ने बीमारी छिपाई. कानून के खिलाफ काम करने वालों को कीमत चुकानी होगी.'

6/8

औरेया हादसे पर सियासत की गई

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'औरेया हादसे पर सियासत की गई. कांग्रेस शासित राज्यों ने कोरोना संक्रमण को बढ़ाया है. उन्होंने मजदूरों का सिर्फ मजाक बनाया है.'

7/8

कोरोना से निपटने के लिए मार्च से ही शुरू कर दी थी तैयारी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए मार्च महीने से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं.

8/8

CM योगी ने कहा- मास्क लगाकर ही बाहर निकलें

सीएम योगी ने कहा लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिली. अब चरणों में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. लेकिन लोगों से अपील है घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकलें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link