Muzaffarpur Love Story: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक ने प्रेम विवाह के 10 दिन बाद ही फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. बंद कमरे में युवक की डेड बॉडी मिली जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची औेर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur Love Story: बिहार के मुजफ्फरपुर में बंद कमरे में एक युवक का संदिग्ध स्थिति में फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी हड़कंप मच गया है. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे ब्रह्मपुरा थाना के अपर थानेदार पप्पू कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि मृतक युवक की 10 दिन पहले ही लव मैरिज शादी हुई थी. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक सर्विस लेन की है.
मृतक युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी निवासी शमशेर अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र शाहिद अंसारी के रूप में हुई है. मृतक का कमरा अंदर से बंद था और मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाते हुए ड्रिल मशीन से ग्रिल को कटवाया. जिसके बाद पुलिस कमरे के अंदर प्रवेश कर सकी. पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाकर घटना स्थल का बुलाकर फॉरेंसिक की टीम से घटनास्थल से सबूत इकट्ठा करवा कर लैब ले गई.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur AQI: कड़ाके की ठंड के बीच मुजफ्फरपुर में जहरीली हुई हवा, शहर का AQI 380 के पार
छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक 6 महीने पहले शाहिद को इंस्टाग्राम से शबनम से दोस्ती हुई थी. फिर दोनों के बीच काफी दिनों तक बातचीत होती रही और युवक शाहिद हमेशा दिल्ली से भाग कर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने मुजफ्फरपुर आ जाता था. फिर दोनों ने अचानक शादी करने का फैसला लिया, लेकिन इस फैसला से युवक का परिवार सहमत नहीं था.
परिवार के विरोध के बीच शाहिद ने 30 दिसंबर को बगैर अपने परिवार के मौजूदगी के अपने ससुराल में ही शबनम से निकाह कर लिया. दोनों पति-पत्नी हंसी खुशी चांदनी चौक स्थित किराया के मकान में रहे थे. जिंदगी गुजारने के लिए दोनों घर के बाहर ही चाय का दुकान चलाने लगा. शुक्रवार की सुबह 11 बजे शाहिद बहाना से घर में गया और अपनी पत्नी की दुपट्टा से ही अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया. इस घटना के बाद से नई नवेली दुल्हन का और रो-रो कर बुरा हाल है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!