INS Satpura: समंदर के अलावा जमीन और आकाश में भी करता है दुश्मन का खात्मा, जानें आईएनएस सतपुड़ा की ताकत
INS Satpura strength: भारतीय नौसेना का आईएनएस सतपुड़ा (INS Satpura) रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना द्वारा आयोजित काकाडू युद्धाभ्यास (Kakadu Exercise 2022) में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंच चुका है. दो सप्ताह तक चलने वाला यह अभ्यास बंदरगाह और समुद्र में होगा. इसमें 14 देशों की नौसेना के जलपोत और समुद्री गश्ती विमान भाग लेंगे. आईएनएस सतपुड़ा को दुश्मनों के रणनीतिक ठिकानों पर हमला करने के लिए कई नए शक्तिशाली वेपन सिस्टम से लैस किया गया है और यह समंदर के अलावा जमीन और आकाश में दुश्मनों को तलाशने और तबाह करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.
आईएनएस सतपुड़ा को बनाने की शुरुआत 31 अक्टूबर 2002 को रखा गई थी, जबकि 4 जून 2004 को लॉन्च किया गया था और मुंबई में मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) में बनाया गया था. साल 2010 तक इस युद्धपोत के कई समुद्री परीक्षण भी किए गए और जरूरत के हिसाब से की बदलाव भी किए गए. इसके बाद 20 अगस्त 2011 को विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान में आईएनएस सतपुड़ा को कमीशन कर दिया गया.
आईएनएस सतपुड़ा (INS Satpura) भारतीय, रूसी और इजरायली वेपन सिस्टम से लैस है, जो इसे जमीन, आकाश और पानी के नीचे दुश्मनों का खात्मा करने में सक्षम बनाते हैं. आईएनएस सतपुड़ा 76mm ओटोब्रेडा नेवल गन, क्लब और ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल, Shtil-1 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल, RBU-6000 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर और 6-324 mm ILAS 3 (2 ट्रिपल) टॉरपीडो से लैस है.
आईएनएस सतपुड़ा (INS Satpura) में 32 सेल वाला वर्टिकल लॉन्च सिस्टम भी लगा हुआ है, जिसमें बराक मिसाइल तैनात हैं. इसके साथ ही एके-630 को क्लोज-इन वेपन सिस्टम (सीआईडब्ल्यूएस) भी लगाया गया है. इस युद्धपोत पर दो एचएएल ध्रुव या सी किंग एमके.42 बी हेलीकॉप्टर शामिल हैं.
आईएनएस सतपुड़ा (INS Satpura) को 6000 टन निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट और 5000 टन स्टील्थ फ्रिगेट्स (प्रोजेक्ट 17) को अडवांस सिग्नेचर सप्रेशन व सिग्नेचर मैजनेजमेंट फीचर्स से लैस किया गया है. युद्धपोत में कंबाइंड डीजल और गैस प्रोपल्शन सिस्टम का इस्तेमाल होता है.
आईएनएस सतपुड़ा (INS Satpura) को एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और सेंसर से लैस किया गया है और इस वजह से यह दुश्मन को आसानी से ट्रैक कर सकता है. आईएनएस सतपुड़ा में 1 MR-760 फ्रीगेट M2EM 3-D रडार, 4 MR-90 ओरेख रडार, 1 ELTA EL/M-2238 STAR रडार, 2 ELTA EL/M-2221 STGR रडार और 1 BEL APARNA रडार शामिल हैं.