वोट देकर चल बसी दादी, लेकिन पोते को दिला गईं जीत; जानिए भावुक कर देने वाली कहानी
महाराष्ट्र के पुणे में एक दादी के वोट से उनके पोते को पंचायत चुनाव में जीत मिली है. 113 साल की दादी के वोट से ही विजय साठे अब गांव के प्रधान बन गए हैं.
113 साल की दादी ने दिया वोट
पुणे के मुलशी गांव में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार विजय साठे के लिए उनकी 113 साल की दादी सरूबाई साठे ने भी मतदान किया था. जिससे वो चुनाव में जीत गए लेकिन इस जीत का जश्न देखने के लिए उनकी दादी इस दुनिया में नहीं हैं.
वोट डालने के बाद हुआ निधन
महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के लिए 15 जनवरी को वोटिंग हुई थी. सरूबाई साठे सुबह अपने पोते के लिए वोट डालने गईं और उसी रात उनका निधन हो गया.
एक वोट के अंतर से मिली जीत
18 जनवरी को चुनाव के नतीजे आए तो मालूम हुआ कि विजय साठे सिर्फ एक वोट के अंतर से चुनाव में जीत गए हैं.
सपना हुआ पूरा
विजय साठे ने कहा कि अगर दादी वोट नहीं डालतीं, तो मैं कभी जीत नहीं पाता. ये उनकी दादी की जीत है. साठे ने कहा कि उनकी दादी चाहती थीं कि वह अपने गांव के लिए कुछ करें और आज ये सपना पूरा हुआ है.