MP News: अमेरिका, इटली, पेरु के तीन कपल इंदौर में भारतीय रीती -रिवाज के साथ शादी करेंगे. तीनों कपल मध्य प्रदेश के उज्जैन के निनोरा स्थित परमानंद योग आश्रम में सात फेरे लेंगे. यहां के परंपरा और संस्कृति से हुए प्रभावित होकर तीनों ने यह फैसला लिया है.
Trending Photos
Indore News: मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में ऐसा पहली बार होने जा रहा जहा तीन विदेशी कपल भारतीय रीति -रिवाज को अपनाते हुए सात फेरे लेंगे. यह तीनों कपल भारत देश के बाहर से हैं. भारत आकर यहां के रीति- रिवाज और संस्कृति से इतने प्रभावित हो गए कि इन्होनें अपनी शादी भारतीय संस्कृति के अनुसार करने का मन बना लिया. खबर है कि इंदौर में ऐसा पहली बार होने जा रहा. यह तीनों कपल अमेरिका, इटली, पेरु से भारत दर्शन करने आए थे, और यहा की संस्कृति और परंपराओं से प्रभावित हो बैठे.
हल्दी और महेंदी के साथ शाम को संगीत
अमेरिका, इटली, पेरु से आए तीनों कपल की आज शनिवार सुबह को हल्दी और महेंदी की रस्म निभाई गई. पूरे हिंदू रीति - रिवाज से इन रस्मों को अदा किया गया. ढोल - बाजो और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इन रस्मों को निभाया गया. सुबह हल्दी और महेंदी की रस्मों को साथ शाम को महिला संगीत का भी आयोजन किया गया है. इन सभी रस्मों को भारतीय परंपराओं को साथ निभाया जा रहा है.
विदेशी कपल ने अपनाए हिंदू नाम
तीनों विदेशी कपल विवाह को बंधन में बंधने जा रहे है. तीनों रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन के निनोरा स्थित परमानंद योग आश्रम में सात फेरे लेंगे और अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करेंगे. आपको बता दे की यह तीनों कपल शादी के बंधन में बंधने से पहले अपने नामों में भी बदलाव किए है. तीनों ने हिंदू नाम को अपनाते हुए शादी करने का फैसला लिया है. इनके नाम- डारियो (विष्णु आनंद) संग मार्टिना (मां मंगलानंद), इअन (आचार्य रामदास आनंद) संग गेब्रियला (मां समानंद) और मॉरजिओ (प्रकाशानंद) संग नेल्मास(मां नित्यानंद) हैं. इन कपल ने अपने शादी के कार्ड भी छपवा दिए है.
इंदौर के योग संस्थान से हुई शुरूआत
यह सारी कहानी शुरू होती है इंदौर के परमानंद इंस्टिट्यूट ऑफ योगा साइंस एण्ड रिसर्च इंडिया से जहा यह तीनों कपल योग प्रशिक्षण लेने आए थे और यहां की संस्कृति से प्रवाहित हो बैठे. यही इन्होंने हिंदू नामों को भी अपनाया, इंस्टिट्यूट के गुरूओं से योग संबंधित जानकारी लेना शुरू किया, भारतीय परम्परा, सनातन धर्म, पूजा, पाठ, त्यौहार, वैदिक पद्धति, विवाह पद्धति के भी समझा. इसी दौरान इन तीनों की एक दूसरे से मुलाकात होती है. एक दूसरे को ठीक से जानने क बाद तीनों कपल हिंदू रीति - रिवाज से शादी करने का निर्णय लेते है. इनके इस निर्णय में इनके परिवार वालों की भी अनुमती शामिल है. तीनों कपल शादी को बाद 3 जनवरी को इटली लौट जाएंगे.
डॉ. ओमानंद जो परमानंद योग केंद्र के प्रमुख है वह बताते हैं कि भारतीय शादी पवित्र होती है. हमारे यहां शादियां विदेशों को मुकाबले कम टूटती है. इसी पवित्र बंधन और परंपरा को देखते हुए तीनों ने भारतीय रीति- रिवाज के साथ शादी के सात फेरे लेने के निर्णय लिया.