अबतक 6 बार बिहार के CM रह चुके हैं नीतीश कुमार, जानें कब-कब बने मुख्यमंत्री

1985 में पहली बार विधायक चुने गए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, तो चलिए बताते हैं कि वह इससे पहले कब-कब मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 16 Nov 2020-9:05 am,
1/6

पहली बार सिर्फ 7 दिन के सीएम

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहली बार 3 मार्च 2000 को बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बहुमत नहीं होने के कारण उनको 7 दिन बाद ही 10 मार्च को इस्तीफा देना पड़ा.

2/6

दूसरी बार पूरी किया कार्यकाल

2005 में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ा और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. नीतीश कुमार दूसरी बार 24 नवंबर 2005 को बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) पद की शपथ ली और अपना कार्यकाल पूरा करते हुए 24 नवंबर 2010 तक सीएम रहे.

3/6

जनता ने फिर जताया नीतीश पर भरोसा

बिहार की जनता ने 2010 के चुनाव में भी नीतीश कुमार पर भरोसा किया और उन्होंने तीसरी बार 26 नवंबर 2010 को बिहार की बागडोर संभाली. हालांकि 2014 में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने की वजह से 17 मई 2014 को नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और जेडीयू के जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया.

4/6

नीतीश चौथी बार बने मुख्यमंत्री

कुछ मुद्दों पर गलतफहमी के बाद जीतनराम मांझी को इस्तीफा देना पड़ा और 22 फरवरी 2015 को नीतीश कुमार ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह 19 नवंबर 2015 तक अपने पद पर बने रहे.

5/6

2015 में पांचवीं बार बने सीएम

2015 के चुनाव में बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बनी और बहुमत हासिल किया. चुनाव में जीत के बाद 20 नवंबर 2015 को नीतीश ने पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन उन्होंने बीच में ही आरजेडी का साथ छोड़ दिया और 26 जुलाई 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

6/6

छठी बार 2017 में बने सीएम

आरजेडी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ आ गए. इसके बाद उन्होंने 27 जुलाई 2017 की छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और कार्यकाल पूरा किया. 2020 के चुनाव में एनडीए को बहुमत मिली और नई सरकार के गठन से पहले नीतीश ने 13 नवंबर 2020 को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, हालांकि वह नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link