Mahashay Dharampal के निधन पर हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा

देश की दिग्गज मसाला कंपनी महाशय दी हट्टी (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharampal) का गुरुवार 5:38 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 98 साल के थे. पिछले दिनों तबियत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने गुरुवार सुबह आखिरी सांस ली.

1/5

महाशय धर्मपालजी के निधन से दुःख की अनुभूति- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने महाशय धर्मपाल (Mahashay Dharampal) के निधन पर ट्वीट कर कहा, 'भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है. छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई. वे सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं'.

2/5

देश के मसालों की सुगंध को पूरी दुनिया में फैलाया- पीयूष गोयल

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी महाशय धर्मपाल के निधन पर शोक जाहिर किया. उन्होंने टवीट कर कहा, 'देश के मसालों की सुगंध को पूरे विश्व मे फैलाने वाले, पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित महाशय धर्मपाल गुलाटी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ. अपनी उद्यमिता से स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के साथ ही उन्होंने सामाजिक कार्यों का एक आदर्श स्थापित किया। ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें। ॐ शांतिः'.

3/5

प्रेरणात्मक शख्सियत वाली हस्ती थे महाशय धर्मपाल- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने महाशय धर्मपाल (Mahashay Dharampal) को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया और कहा, 'धर्मपाल जी प्रेरणात्मक शख्सियत वाली हस्ती थे. उन्होंने अपना जीवन समाज को समर्पित कर दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे'.

 

4/5

ऐसी दिव्य और प्रेरक आत्मा से कभी नहीं मिला- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी महाशय धर्मपाल (Mahashay Dharampal) के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'MDH के मालिक धर्मपाल महाशय आज गुजर गए. वे भारत के सबसे प्रेरक उद्यमी थे. मैं आज तक ऐसी दिव्य और प्रेरक आत्मा से कभी नहीं मिला. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे'.

5/5

महाशय धर्मपाल संघर्ष और परिश्रम के प्रतीक थे- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर देश के इस दिग्गज कारोबारी को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा,'व्यक्तित्व के धनी महाशय धर्मपाल जी संघर्ष और परिश्रम के एक अद्भुत प्रतीक थे. अपनी मेहनत से सफलता के शिखर को प्राप्त करने वाले धर्मपाल जी का जीवन हर व्यक्ति को प्रेरित करता है. प्रभु उनकी दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें व उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.ॐ शान्ति

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link