दो-दो जश्न: जब चुनावी जीत के साथ केजरीवाल ने मनाया पत्नी सुनीता का Birthday, खिलाया केक
ये संयोग ही है कि 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं और इसी दिन सुनीता केजरीवाल का जन्मदिन भी है.
गजब का संयोग है ये
ये संयोग ही है कि 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं और दिल्ली की जनता ने दिल खोलकर केजरीवाल की पार्टी को वोट दिए हैं. इसी दिन सुनीता का जन्मदिन भी है. इस मौके पर पार्टी कार्यालय में सुनीता का बर्थडे केक काटा गया. इस दौरान उनके दोनों बच्चे और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
IRS की ट्रेनिंग के दौरान हुआ प्यार
बता दें कि अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल ने लव मैरिज की है. IRS की ट्रेनिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली.
जीत के जश्न के बीच कटा केक
आज सुबह से ही अरविंद केजरीवाल और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आम आदमी पार्टी के ऑफिस में बैठकर चुनाव नतीजे देखे. जीत सुनिश्चित होने के बाद यहीं पर सुनीता केजरीवाल का बर्थडे केक काटा गया.
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड जीत से आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.