Truck hit Bolero: ट्रक ने बोलेरो को मारी इतनी जोरदार टक्कर, उड़ गए परखच्चे; 6 की मौत

Truck hit Bolero in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार देर रात 12.30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए. जोधपुर-जयपुर हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

1/4

घायलों का जोधपुर में चल रहा इलाज

जोधपुर-जयपुर हाईवे पर बिलाड़ा कस्बे के बीरा बास मोड़ के पास एक ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2/4

विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर

घटना गुरुवार देर रात 12:30 बजे के करीब की बताई जा रही है. जब एक बोलेरो में सवार लोग जैसलमेर नागाणा मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. बिलाड़ा के पास में उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया. स्टेफनी बदलकर जैसे ही बोलेरो आगे बढ़ी, विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.

3/4

बोलेरो के उड़े परखच्चे

घटना की सूचना मिलने पर बिलाड़ा थाना अधिकारी अचल दान देर रात मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

4/4

ग्रामीणों के सहयोग से निकाले गए शव

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से लोगों के शवों को बाहर निकाला. ग्रामीण एसपी अनिल कयाल और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली और अस्पताल अधीक्षक डॉ एमके आसेरी को समुचित इलाज करने के निर्देश दिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link