Snow Fall in Kashmir: बर्फ की सफेद चादर से ढकी कश्मीर घाटी, देखें PICS

Snow Fall in Kashmir Valley, श्रीनगर: सर्दियों में बर्फ से ढकी कश्मीर की वादियां देखने में अद्भुत नजर आ रही हैं. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर, गुलमर्ग समेत कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी है. कश्मीर घाटी में आज (सोमवार को) भी जमकर बर्फबारी हुई. जिसके बाद यहां हर तरफ का नजारा खूबसूरत हो गया है. हालांकि बर्फबारी की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई है. देखिए कश्मीर की वादियों की Latest PHOTOS...

1/10

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी

सर्दी के मौसम में कश्मीर घाटी सैलानियों की सबसे पहली पसंद है. पर्यटक दूर-दूर से कश्मीर की वादियों में बर्फबारी का मजा उठाने पहुंचते हैं. श्रीनगर समेत कश्मीर के कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. इससे यहां का तापमान में काफी गिरावट आ गई है. (फोटो साभार: इरफान मंजूर)

2/10

कश्मीर में हर तरफ बर्फ ही बर्फ

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड हो रही है और शीत लहर (Cold Wave) चल रही है. कश्मीर में सड़कों और घरों पर हर तरफ बर्फ ही नजर आ रही है. बर्फबारी के कारण मार्केट में भी सन्नाटा है.

3/10

कश्मीर में तापमान में गिरावट

बता दें कि कश्मीर में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. श्रीनगर में सोमवार को तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां सर्दी का सितम जारी है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान -0.9 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में -5 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में -14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. भीषण ठंड से यहां कोहराम मचा हुआ है.

4/10

चिल्लै-कलां की चपेट में है कश्मीर

बता दें कि कश्मीर घाटी इस वक्त 'चिल्लै-कलां' की चपेट में है. ये 40 दिन का ऐसा मौसम होता है जब कश्मीर घाटी में सबसे ज्यादा सर्दी होती है. चिल्लै-कलां कश्मीर में 21 दिसंबर को शुरू हुआ था और 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा. (फोटो साभार: इरफान मंजूर)

5/10

कश्मीर में बर्फबारी से पानी की आपूर्ति पर असर

कश्मीर घाटी में सर्दी बढ़ने की वजह से पानी की आपूर्ति पर असर पड़ा है. तापमान गिरने की वजह से यहां पानी जम रहा है. कश्मीर में कई झरने, तालाब और पानी के अन्य स्त्रोत जम गए हैं.

6/10

कश्मीर घाटी में पेड़ों पर जमी बर्फ

श्रीनगर में बर्फबारी की वजह से पेड़ हरे रंग की जगह सफेद दिखाई पड़ रहे हैं. दरअसल बर्फ यहां के पेड़ों की पत्तियों पर जमी हुई है. हालांकि देखने में ये बड़े खूबसूरत लगते हैं.

7/10

कश्मीर की वादियों का अद्भुत नजारा

बर्फबारी के बाद कश्मीर की वादियां बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. यहां जहां तक नजर जाती है वहां बर्फ ही बर्फ दिखाई पड़ती है. इस वजह से यहां का नजारा अद्भुत दिखाई पड़ता है.

8/10

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, कश्मीर में अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. रविवार को भी श्रीनगर में बर्फबारी हुई थी. जिससे बिजली की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है.

9/10

बर्फबारी के कारण नेशनल हाईवे बंद

बता दें कि बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे बंद हो गया है. श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कश्मीर में आवाजाही करने में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. श्रीनगर में कई इंच तक बर्फ जमी हुई है.

10/10

कश्मीर घाटी में येलो अलर्ट जारी

जान लें कि जम्मू-कश्मीर के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (Disaster Management Department) ने जम्मू-कश्मीर के कुछ जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी दी है और येलो अलर्ट जारी किया. जम्मू-कश्मीर के पुंछ और किश्तवाड़ में मध्यम श्रेणी के हिमस्खलन की चेतावनी दी गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link