Akhilesh Yadav : प्रत्याशियों का ऐलान कर बोले अखिलेश- सपा की कोशिश है कि गठबंधन बना रहे
अखिलेश यादव की ओर से बयान सामने आया है, जिसमें उनका कहना है, कि गठबंधन होगा, सीटों पर चर्चा भी होगी. बीजेपी का सफाया UP से होगा. सपा की कोशिश है, की गठबंधन रहे, और गठबंधन ही जीतेगा.
अखिलेश यादव की ओर से बयान सामने आया है, जिसमें उनका कहना है, कि गठबंधन होगा, सीटों पर चर्चा भी होगी. बीजेपी का सफाया यूपी से होगा. सपा की कोशिश है की गठबंधन रहे, और गठबंधन ही जीतेगा. साथ ही कहा की बीजेपी सबसे खतरनाक परिवार है. नफरत फैला रहा. समाज को बांटने का काम बीजेपी कर रही है
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता से अपील है, की २०२४ का चुनाव संविधान, बच्चो के भविष्य को बचाने का चुनाव है. अखिलेश ने परिवार के लोगों के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, की आगे भी कैंडिडेट की लंबी सूची आप देखेंगे जो जो लड़ना चाहेगा सब लड़ेंगे.
समाजवादी पार्टी
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है.
सपा की पहली लिस्ट
पार्टी ने पहली लिस्ट में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से मैदाने में उतारा है. जबकि अखिलेश चचेरे भाई अक्षय यादव को फिरोजाबाद सीट से चुनावी अखाड़े में खड़ा किया है. वहीं, बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है.
लोकसभा चुनाव
अलायंस के प्रमुख दल कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे की बातचीत के बीच समाजवादी पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें संभल लोकसभा सीट से सबसे उम्रदराज सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को फिर से मैदान में उतारा है.
मैनपुरी सीट से डिंपल यादव
मैनपुरी सीट से डिंपल यादव और फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव, तो बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में ताल ठोंकेंगे.खास बात यह है कि पहली लिस्ट में पू्र्व सीएम अखिलेश यादव का नाम नहीं है, लेकिन इस लिस्ट में यादव परिवार के 3 कैंडिडेट्स शामिल हैं.
11 उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग से
बताया जा रहा है, कि इसमें पिछड़ा वर्ग के कई दिग्गज प्रत्याशियों को टिकट देकर ओबीसी कार्ड खेलने की कोशिश भी दिख रही है. साथ ही इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पीडीए फैक्टर साफ दिखा है. पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक का गठजोड़ साफ दिख रहा है. बताया जा रहा है, कि 11 उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग से हैं.