Kaal Bhairav Puja: काल भैरव की जयंति पर करें ये उपाय, शत्रुओं का पल भर में हो जाएगा नाश
Advertisement
trendingNow12523203

Kaal Bhairav Puja: काल भैरव की जयंति पर करें ये उपाय, शत्रुओं का पल भर में हो जाएगा नाश

Kaal Bhairav Puja: अगर आपकी तरक्की पर शत्रुओं की नजर है और किसी भी नकारात्मक शक्तियों के सहारे आपको बाधा पहुंचा रहा है तो काल भैरव की जयंति पर करें ये उपाय. ऐसा करने से शत्रुओं के उपाय का नाश हो जाएगा और सफलता की शिखर पर पहुंच जाएंगे.

Kaal Bhairav Puja: काल भैरव की जयंति पर करें ये उपाय, शत्रुओं का पल भर में हो जाएगा नाश

Kaal Bhairav 2024: काल भैरव जयंति को भगवान शिव का उग्र रूप माना गया है. बाबा काल भैरव की पूजा से इंसान भयमुक्त हो जाता है. 22 नवंबर 2024 को बाबा काल भैरव की जयंति है. ऐसे में इस दिन जो भी व्यक्ति सांध्य के समय इनकी पूजा करता है उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसके अलावा यह पूजा तांत्रिक शक्तियों को प्राप्त करने के लिए होता है. मान्यताओं के मुताबिक अगर कोई आपका शत्रु है और वह आपके काम में बाधा डाल रहा है तो इस दिन पूजा करने से शत्रुओं का नाश हो जाता है. इसके अलावा अगर आप चाहते हैं कि तरक्की करें और कोई भी व्यक्ति जाने या अनजाने में अगर बाधा पहुंचा रहा है तो इन उपाय को करें. ऐसा करने से बाधाएं दूर हो जाएगी.

काल भैरव की जयंति पर करें ये उपाय

22 नवंबर 2024 यानि कि शुक्रवार को बाबा काल भैरव की जयंति है. बाबा काल भैरव को दीन-दुखियों का रक्षक माना जाता है. ऐसे में अगर आपके तरक्की में कोई भी शत्रु बाधा पहुंचा रहा है तो आप इन उपायों के जरिए अपने शत्रुओं को दूर कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं वह उपाय जिससे प्रसन्न होते हैं बाबा काल भैरव.

कुत्ते को खिलाएं मीठी रोटी

अगर आप चाहते हैं कि शत्रु आपसे दूर हो जाएं तो उसके लिए काल भैरव जयंति के दिन काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं. ऐसा करने से भैरवनाथ की कृपा होती है और वह खूब तरक्की करता है. काल भैरव की जयंती पर गरीब लोगों या जरुरतमंद व्यक्तियों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का दान करें. ऐसा करने से बाबा काल भैरव प्रसन्न होते हैं.

रोग से मुक्ति के लिए करें ये उपाय

अगर आप लगातार रोग से पीड़ित हैं और मुक्ति पाना चाहते हैं तो काल भैरव जयंती पर इमरती का भोग लगाएं. ऐसा करने से सेहत में काफी लाभ होता है. इसके अलावा काल भैरव जयंती पर पांच या सात नींबू  को काले धागे में माला बनाकर काल भैरव को अर्पित करें. मान्यता है कि इस उपाय को अपनाने से हर शत्रुओं के बाधा का नाश होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news