अजीबोगरीब! कहीं बच्चों को ऊंचाई से फेंकने तो कहीं शरीर में सुइयां चुभाने का है रिवाज

Weird Things In India: हम 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन आज भी दुनियाभर में कई ऐसे अजीबोगरीब रिवाज हैं जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. भारत में भी कई ऐसी परंपराएं निभाई जाती हैं जो खतरनाक और डराने वाली हैं. इसमें लोहे के छल्लों को शरीर में घुसाने से लेकर अपने बच्चों को ऊंचाई से फेंकने जैसे रिवाज शामिल हैं. अंधविश्वास के चक्कर में लोग ऐसा करते हैं.

1/5

थाईपुसम

तमिलनाडु में एक ऐसा त्योहार मनाया जाता है जिसमें श्रद्धालु अपनी स्किन में लोहे के छल्ले छेद लेते हैं और फिर इन छल्लों से भारी चीजों को खींचते हैं. कुछ लोग अपने शरीर में सुइयां भी चुभाते हैं. इस त्योहार का नाम थाईपुसम है. थाईपुसम 48 दिन तक चलता है.

2/5

बच्चे को ऊंचाई से फेंकने की परंपरा

महाराष्ट्र के सोलापुर में बच्चों को ऊंचाई से फेंकने का अजीबोगरीब रिवाज है. यहां बाबा उमर की दरगाह है. यहां अगर किसी की बच्चा पाने की मन्नत पूरी होती है तो वो अपने बच्चे को ऊंचाई से फेंकता है और अन्य लोग चादर से मासूम को पकड़ने की कोशिश करते हैं.

3/5

जानवरों या पेड़ों से शादी करना

हिंदू धर्म में ज्यादातर लोगों की शादी कुंडली मिलाकर की जाती है. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष होता है, उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है. फिर मांगलिक दोष हटाने के लिए कुत्ते या फिर किसी अन्य जानवर से शादी करनी पड़ती है. कई जगहों पर पेड़ से शादी करने का रिवाज भी है.

4/5

धींगा गवर

राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा त्योहार मनाया जाता है जिसमें महिलाएं देवताओं का रूप धारण करती हैं. इस त्योहार का नाम धींगा गवर (Dhinga Gavar) है. इस मौके पर मेला भी लगता है. बड़ी संख्या में लोग मेला देखने आते हैं.

5/5

नाग पंचमी

नाग पंचमी भारत में मनाया जाने वाला एक ऐसा त्योहार है, जिसमें सांपों को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ किया जाता है. इसमें नाग को दूध भी पिलाया जाता है. हिंदू धर्म के लोग इस त्योहार को मनाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link