डोनाल्ड ट्रंप ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन बन जाएंगे `भगवान`, ऐसे होगी पूजा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत में रहेंगे. इस बीच तेलंगाना के एक शख्स ने खुद को डोनाल्ड ट्रंप का सुपर फैन बताते हुए केंद्र सरकार से उनसे मिलाने की इच्छा जाहिर की है.

1/5

ट्रंप के मुरीद हैं बुसा

तेलंगाना के कोन्ने के रहने वाले बुसा कृष्णा ट्रंप के इस कदर मुरीद हैं कि वह सुबह-शाम उनकी पूजा करते हैं. बुसा का कहना है उन्होंने ट्रंप की पूजा करना उस वक्त शुरू की जब चार साल पहले ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने, उस वक्त वह मेरे सपने में आए थे.

 

2/5

ट्रंप की भक्ति में लीन हुए बुसा

ट्रंप के भारत दौरे से पहले बुसा ने अपने घर को मंदिर में बदल दिया. बुसा कहते हैं कि ट्रंप के लिए मेरा प्यार भक्ति में बदल गया है. इससे मुझे बहुत खुशी होती है. यही वजह है कि मैं उनकी भगवान की तरह पूजा करने लगा. उनके घर की दीवारों पर डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिखा है.

 

3/5

ट्रंप भक्ति में आईं अड़चनें

बुसा कृष्णा का इस कदर ट्रंप की पूजा करना समाज के लिए स्वीकार करना आसान नहीं था. वो बताते हैं कि मुझे अपने रिश्तेदारों की वजह से काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके उनका ट्रंप के प्रति ये अनोखा प्यार कम नहीं हुआ.

 

4/5

भगवान शिव की तरह ट्रंप को मानते हैं

बुसा कृष्णा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि, 'लोग कहते हैं मैं समाज का अपमान कर रहा हूं. मैंने उन्हें बताया कि जैसे आप भगवान शिव की पूजा करते हैं वैसे मैं डोनाल्ड ट्रंप की पूजा करता हूं, मैं ट्रंप पर भरोसा करता हूं और उनकी पूजा करता हूं. ऐसे में कोई भी मुझे उनकी पूजा करने से रोक नहीं सकता है.

 

5/5

नमस्ते ट्रंप का आयोजन

आपको बता दें कि ट्रंप के स्वागत के लिए गुजरात में अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रंप' आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा वे कई अन्य जगहों पर भी जाएंगे. ऐसे में उनके सुपरफैन बुसा कृष्णा उनसे मिलने के लिए पीएम मोदी से अपील की है..

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link