Steam Loco 794B: अचानक पटरी पर दौड़ा 105 साल पुराना स्टीम इंजन, चौंक गए लोग

Heritage run by 105 years old Narrow Guage Steam Loco 794B: इलेक्ट्रॉनिक्स इंजन के विस्तार के साथ जहां भारतीय रेलवे (Indian Railway) विभाग के कई मंडल अब डीजल इंजनों के लिए इतिहास बनते जा रहे हैं. वहीं सेंट्रल रेलवे ने नेरल (Neral) स्टेशन पर 105 साल पुराने स्टीम लोको 794 बी (अब डीजल से चलने वाले) इंजन के जरिए इतिहास दोहरा दिया. क्या थी ऐसा करने की वजह आइए बताते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 19 Apr 2022-11:32 am,
1/6

पूरी दुनिया में था Loco 794B का जलवा

यूनेस्को हर साल लगभग 25 धरोहर को विश्व विरासत की लिस्ट में शामिल करता है, ताकि उन धरोहरों का संरक्षण किया जा सके. इसी कड़ी में इस 105 साल पुराने लेकिन बेहद मजबूत स्टीम लोको 794B की ताकत का प्रदर्शन हेरिटेज रन के दौरान किया गया.

(फोटो: सेंट्रल रेलवे)

2/6

हैरिटेज रन में तीन डिब्बे

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी एम सुतार (Shivaji M Sutar) ने बताया कि इस हैरिटेज रन (Haritage Run) में 3 डिब्बे (1 विस्टाडोम, 1 द्वितीय श्रेणी और 1 गार्ड वैन) लगाए गए थे.

3/6

दौड़ का आयोजन

नेरल में एक खास मुहिम के तहत मध्य रेलवे (Central Railway) ने हैरिटेज रन का आयोजन किया.

4/6

यादें हुई ताजा

इस दौरान 105 साल पुराने इंजन के जरिए 2 किलोमीटर की हैरिटेज रन के जरिए पुरानी यादों को ताजा किया गया.

5/6

1990 तक था एक्टिव

अपने दौर का ये शक्तिशाली इंजन 1917 में फिलाडेल्फिया स्थित अमेरिकी कंपनी बाल्डविन लोको वर्क्स ने बनाया था. लोको इंजन 794-बी साल 1990 के दशक तक दार्जिलिंग स्थित हिमालयन रेलवे पर सक्रिय सेवा में था जिसे बाद में डीजल से चलने वाले मॉडल में बदल दिया गया.

6/6

विश्व विरासत दिवस पर आयोजन

संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) हर साल 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) के तौर पर मनाता है. दुनियाभर में कई ऐसी विश्व विरासत या धरोहरें हैं जो वक्त के साथ जर्जर होती जा रही हैं. इन विरासतों के स्वर्णिम इतिहास और इनके निर्माण को बचाए रखने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. यह दिन हर उस देश के लिए खास है जो अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों, यूनिक निर्माण शैली, इमारतों और स्मारकों की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहता है और आने वाली हर पीढ़ी को इनके महत्व के बारे में बताना चाहता है. इसी पुरानी धरोहर की यादों को समेटने के लिए सेंट्रल रेलवे ने ये आयोजन किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link