Zee groups Esselworld लॉकडाउन में मजदूरों, गरीबों और आदिवासियों को बांट रहा है खाना, देखिए PHOTOS
EsselWorld भारत का पहला Amusement Park बन गया है जो कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मजदूरों और आदिवासियों में खाना बांट रहा है.
1/4
EsselWorld की तरफ से अब तक लगभग 8,150 खाने के पैकेटों बांटे जा चुके हैं
कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन (Lockdown) के बीच EsselWorld की तरफ से 30 मार्च 2020 से मजदूरों और आदिवासियों को खाना बांटने की मुहिम शुरु हुई. EsselWorld के कर्मचारी अब तक लगभग 8,150 खाने के पैकेटों को बांट चुके हैं.
2/4
खाना बनाते समय हाइजीन का रखा जाता है ध्यान
EsselWorld में मजदूरों और आदिवासियों के लिए खाना तैयार करते समय स्वच्छता और हाइजीन का बहुत ध्यान रखा जाता है.
3/4
स्वच्छता के लिए सीलिंग मशीन से खाने के पैकेट को सील किय जाता है
EsselWorld के कर्मचारी खाने को एक सीलिंग मशीन द्वारा पैक करते हैं. खाना तैयार करते समय मास्क पहना जाता है.
4/4
मजदूरों के तक पहुंचाया जाता हैं खाना
खाने के पैकेटों को मुंबई के जेबी नगर, अंधेरी (डब्ल्यू) में उत्तान गांव के दिहाड़ी मजदूरों को खाना दिया जाता है.