नई दिल्ली : शनिवार से राहुल गांधी कर्नाटक के 4 दिन के दौरे पर हैं. राहुल गांधी कोप्पल स्थित हुलिगम्मा मंदिर गए और मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अपने दौरे की शुरूआत की. पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और शाम को एक रोडशो किया. यह उनका चुनावी दौरा माना जा रहा है. कर्नाटक में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस समय राज्य में कांग्रेस की अगुआई वाली सिद्धारमैया सरकार है. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्री ने किया कटाक्ष
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनकी कर्नाटक यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी चुनावी पर्यटन करते हैं. अपने दौरे में वह मंदिर से मठ तक जाते हैं. रेल मंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राहुल गांधी ने चुनावों का इंतजार नहीं किया और दौरे पर निकल गए. उन्होंने कहा कि राहुल को गुजरात के मंदिरों को भी याद रखना चाहिए कि उन्होंने नवंबर में खूब मंदिरों के दर्शन किए, अब उसके तीन महीने बाद वे फिर से मंदिर दर्शन पर निकल गए हैं. रेल मंत्री भी कर्नाटक के दौरे पर हैं. बेलगाम में उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. 


राहुल ने किया केंद्र सरकार पर हमला
राहुल गांधी ने हुलिगम्मा मंदिर में दर्शन के बाद एक रैली को भी संबोधित किया. उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकारों की नीतियों की आलोचना करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह महज ‘रियर व्यू मिरर’ देख कर देश चला रहे हैं, जिससे सिर्फ दुर्घटना होती है.


पढ़ें- महज ‘रियर व्यू मिरर’ देखकर देश चला रहे पीएम मोदी: राहुल गांधी


राहुल ने कहा, ‘‘आप (मोदी) महज रियर व्यू मिरर देख कर गाड़ी चला रहे हैं, जो दुर्घटना कराएगा. इस देश को रियर व्यू मिरर देख कर नहीं चलाया जा सकता.’’ उन्होंने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर यहां एक रैली में मोदी पर तंज कसते हुए यह कहा. राहुल ने आरोप लगाया कि इस हफ्ते संसद में अपने एक घंटा लंबे भाषण में मोदी कृषि समस्या, बेरोजगारी, आदिवासियों और दलितों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर नहीं बोले. इसके बजाय उन्होंने अतीत के बारे में बोलने का विकल्प चुना.



भ्रष्टाचार में ‘वर्ल्ड रिकार्ड’
कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते हुए कहा, ‘‘मोदी जी, देश ने आपको अतीत के बारे में बात करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनाया था. यह देश आपसे देश के लिए आपकी भविष्य की योजनाएं जानना चाहता है.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सीखने को कहा जो भविष्य का ध्यान रखते हुए सरकार चला रहे हैं. राहुल ने यह भी कहा कि मोदी भ्रष्टाचार के बारे में बातें करते हैं लेकिन कर्नाटक में उनकी पार्टी की सरकार ने बीएस येदियुरप्पा के शासन के तहत भ्रष्टाचार में ‘वर्ल्ड रिकार्ड’ बनाया, जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर पद से बर्खास्त किया गया.


कर्नाटक दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने कोप्पल स्थित हुलिगम्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की

लिंगायत वोट के सहारे जीत की आस
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पिछड़ी जाति से आते हैं. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का फॉर्मूला पिछड़ी जाति, दलित और माइनॉरिटी के गठजोड़ पर लगा हुआ है. लेकिन, उसके अलावा यहां वोकालिंगा और लिंगायत समुदाय भी चुनावों में जीत-हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यही वजह है कि कांग्रेस ने लिंगायत समुदाय को अपने पाले में लाने के लिए उनको राज्य में अल्पसंख्यक का दर्जा देने और तमाम सुविधाओं की मांग उछाल दी है. जिसकी डिमांड खुद लिंगायत समुदाय के तमाम महत्वपूर्ण संगठन कर रहे हैं.